ETV Bharat / state

सड़क पर घूम रही बेसहारा गायों का सहारा बनी शिवपुरी नगर पालिका

प्रदेश में गर्मी आते ही चारे की कमी भी आना शुरु हो जाती है, लेकिन ऐसे में शिवपुरी नगर पालिका प्रशासन आवारा गायों को सड़क से गौशाला लाकर उनके रहने और खाने की व्यवस्था में लगी हुई है.

चारा खाती गाय
author img

By

Published : Mar 28, 2019, 7:23 PM IST

शिवपुरी। गाय को लेकर देश की सियासत में हमेशा से बवाल मचा रहता है. इस बार चुनावी मौसम में भी सियासत के नेता-अभिनेता गाय से दूरी बनाए हुए हैं. गायों को कोई याद नहीं कर रहा.

गायों का सहारा बनी नगर पालिका
लेकिन कभी सियासत का केंद्र रही गायों के लिए शिवपुरी जिले की एक गौशाला सहारा बनी हुई है. गौशाला जिले के लुधावली क्षेत्र में बनी हुई है, जहां गाय पर राजनीति करने वाले नेता तो नहीं आते लेकिन नगर पालिका जरूर आवारा और बेसहारा गायों के लिए सरहानीय कदम उठा रहा है.

प्रदेश में गर्मी आते ही चारे की कमी भी आना शुरु हो जाती है, लेकिन ऐसे में शिवपुरी नगर पालिका प्रशासन आवारा गायों को सड़क से गौशाला लाकर उनके रहने और खाने की व्यवस्था में लगी हुई है. साथ ही नगर पालिका ने गौशाला की व्यवस्था को इतना दुरस्त किया हुआ है कि गर्मी में भी गायों को हरा चारा दिया जा रहा है.

लुधवानी की इस गौशाला में गायों की देखरेख भी नगर पालिका के बड़े अधिकारियों की निगरानी में की जा रही है.

शिवपुरी। गाय को लेकर देश की सियासत में हमेशा से बवाल मचा रहता है. इस बार चुनावी मौसम में भी सियासत के नेता-अभिनेता गाय से दूरी बनाए हुए हैं. गायों को कोई याद नहीं कर रहा.

गायों का सहारा बनी नगर पालिका
लेकिन कभी सियासत का केंद्र रही गायों के लिए शिवपुरी जिले की एक गौशाला सहारा बनी हुई है. गौशाला जिले के लुधावली क्षेत्र में बनी हुई है, जहां गाय पर राजनीति करने वाले नेता तो नहीं आते लेकिन नगर पालिका जरूर आवारा और बेसहारा गायों के लिए सरहानीय कदम उठा रहा है.

प्रदेश में गर्मी आते ही चारे की कमी भी आना शुरु हो जाती है, लेकिन ऐसे में शिवपुरी नगर पालिका प्रशासन आवारा गायों को सड़क से गौशाला लाकर उनके रहने और खाने की व्यवस्था में लगी हुई है. साथ ही नगर पालिका ने गौशाला की व्यवस्था को इतना दुरस्त किया हुआ है कि गर्मी में भी गायों को हरा चारा दिया जा रहा है.

लुधवानी की इस गौशाला में गायों की देखरेख भी नगर पालिका के बड़े अधिकारियों की निगरानी में की जा रही है.

Intro:स्लग-गौ चारा
कड़कती धूप में गायों को हरा चारा खिलाकर की गौ सेवा
एंकर- देश में चुनाव का दौर शुरू हो गया है जिसके चलते सभी पार्टियों के लोग एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते नजर आ रहे है गौ वंश जोकि हमेशा से देश का चुनावी मुद्दा रहा है लोग इस पर भी सियासी राजनीति करते नजर आते हैं मौसम ने जैसे ही करवट बदली और पारा बढ़ने लगा कड़कती दोपहर में सड़क पर आवारा घूमती हुई गायों के लिए ना तो कोई व्यवस्था थी और ना ही रखरखाव उनके रहने और खाने-पीने का कहीं कोई ठिकाना ना था वहीं शिवपुरी जिले के लुधावली क्षेत्र में बनी गौशाला में शिवपुरी नगर पालिका द्वारा इस कड़कती दोपहर और भूख से गायों को निजात दिलाने के लिए शिवपुरी नगर पालिका द्वारा गायों के लिए हरे चारे की व्यवस्था की गई शिवपुरी नगर पालिका के एच ओ द्वारा खुद मौके पर मौजूद होकर गायों को हरा चारा खिलाया गया तथा पीने के पानी की व्यवस्था भी मुहैया कराई गई।


Body: गाय वह मासूम जानवर है जो बहुत ही सीधी होती है हिंदू संस्कृति में जिसको भगवान का स्वरूप माना गया है ऐसा माना जाता है की गाय मे 36कोटि के देवता वास करते है वही हमारे देश में लोग गाय के मुद्दे पर कटु राजनीती करते देखे जा सकते हैं
मौसम ने करवट बदल ली है और पारा एकाएक बडता ही जा रहा है एसे मे इन वेजुवान जानवरों के लिये खाने-पीने की और रहने की व्यवस्थायें ठप्प हैं इनके लिये शिवपुरी नगरपालिका द्वारा खानेके लिये हरा घांस और पीने के लिये शीतल जल और रहने के लिए गौ शाला की व्यवस्था लुधावली छेत्र की गौ शाला मे करायी गयी है अति सराहनीय कार्य तब रहा जब नगरपालिका द्वारा यह मुहिम चलायी गयी ।


Conclusion:व्हिओ-नगरपालिका द्वारा गौ सेवा और आवारा गायों को गौ शाला तक पहुंचाने और उनके रख रखाव के साथ उनकी देख रख रखने का सराहनीय कार्य किया जा रहा है ।

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.