ETV Bharat / state

दो दिनों से शहर के चार वार्डों को नहीं मिला पानी, वाटर फिल्टर प्लांट पर रहवासियों ने किया हंगामा

डिंडौरी में बीते 2 दिनों से पानी की सप्लाई नहीं होने के चलते वार्डवासियों ने हंगामा करते हुए वाटर फिल्टर प्लांट का घेराव किया. स्थानीय महिलाओं ने जलप्रभारी को फटकार लगाते हुए अवैध वसूली का भी आरोप लगाया.

author img

By

Published : Jun 23, 2019, 11:23 PM IST

वार्डों को नहीं हो रहा पानी का सप्लाई

डिंडौरी। शहर में बीते 2 दिनों से पानी की सप्लाई नहीं होने के चलते वार्डवासियों ने हंगामा करते हुए वाटर फिल्टर प्लांट का घेराव किया. इस दौरान कांग्रेस पार्षद मौके पर पहुंचकर वार्डवासियों का समर्थन करते नजर आए. वाटर प्लांट पर रहवासियों के पहुंचने की खबर मिलते ही डिंडौरी नगर परिषद के सीएमओ सहित बीजेपी पार्षद भी मौके पर पहुंच गये. स्थानीय महिलाओं ने जलप्रभारी को फटकार लगाते हुए अवैध वसूली का भी आरोप लगाया.

वार्डों को नहीं हो रहा पानी का सप्लाई

⦁ एक साल पहले पूर्ववर्ती सरकार में करोड़ों की लागत से वाटर फिल्टर प्लांट बनाये गए थे.
⦁ वाटर फिल्टर प्लांट से 2 वक्त पानी देने की योजना बनी थी.
⦁ नए फिल्टर प्लांट लगने के बावजूद अधिकांश वार्ड में पुराने फिल्टर प्लांट से गंदे पानी की सप्लाई की जा रही है.
⦁ 2 दिनों से नगर परिषद के 4 वार्डों को नहीं मिल रहा पानी.
⦁ पानी की समस्या विकराल रूप ले रही है.
⦁ रहवासियों का आरोप है कि बिल देने में एक दिन भी देर होती है तो नगर परिषद पैनल्टी के नाम पर अवैध वसूली करती है.
⦁ जिस फिल्टर प्लांट से ज्यादातर वार्ड में सप्लाई की जा रही है, वह पुराना फिल्टर प्लांट है, जिसकी मशीन जल चुकी है.
⦁ इस बात की जानकारी वार्ड वासियों को नहीं दी गई.
⦁ व्यवस्था ठीक कर वितरण प्रणाली दुरुस्त करने की मांग की.

नगर परिषद डिंडौरी के उपाध्यक्ष महेश परासर ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए इसे नाकामी बताया और जल्द नए फिल्टर प्लांट से जोड़ने का आश्वासन दिया. वहीं कुछ वार्ड में पानी के टैंकर भेजकर प्यास बुझाने की बात कही है.

डिंडौरी। शहर में बीते 2 दिनों से पानी की सप्लाई नहीं होने के चलते वार्डवासियों ने हंगामा करते हुए वाटर फिल्टर प्लांट का घेराव किया. इस दौरान कांग्रेस पार्षद मौके पर पहुंचकर वार्डवासियों का समर्थन करते नजर आए. वाटर प्लांट पर रहवासियों के पहुंचने की खबर मिलते ही डिंडौरी नगर परिषद के सीएमओ सहित बीजेपी पार्षद भी मौके पर पहुंच गये. स्थानीय महिलाओं ने जलप्रभारी को फटकार लगाते हुए अवैध वसूली का भी आरोप लगाया.

वार्डों को नहीं हो रहा पानी का सप्लाई

⦁ एक साल पहले पूर्ववर्ती सरकार में करोड़ों की लागत से वाटर फिल्टर प्लांट बनाये गए थे.
⦁ वाटर फिल्टर प्लांट से 2 वक्त पानी देने की योजना बनी थी.
⦁ नए फिल्टर प्लांट लगने के बावजूद अधिकांश वार्ड में पुराने फिल्टर प्लांट से गंदे पानी की सप्लाई की जा रही है.
⦁ 2 दिनों से नगर परिषद के 4 वार्डों को नहीं मिल रहा पानी.
⦁ पानी की समस्या विकराल रूप ले रही है.
⦁ रहवासियों का आरोप है कि बिल देने में एक दिन भी देर होती है तो नगर परिषद पैनल्टी के नाम पर अवैध वसूली करती है.
⦁ जिस फिल्टर प्लांट से ज्यादातर वार्ड में सप्लाई की जा रही है, वह पुराना फिल्टर प्लांट है, जिसकी मशीन जल चुकी है.
⦁ इस बात की जानकारी वार्ड वासियों को नहीं दी गई.
⦁ व्यवस्था ठीक कर वितरण प्रणाली दुरुस्त करने की मांग की.

नगर परिषद डिंडौरी के उपाध्यक्ष महेश परासर ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए इसे नाकामी बताया और जल्द नए फिल्टर प्लांट से जोड़ने का आश्वासन दिया. वहीं कुछ वार्ड में पानी के टैंकर भेजकर प्यास बुझाने की बात कही है.

Intro:एंकर _ डिंडौरी नगर में बीते 2 दिनों से पानी की सप्लाई न होने के चलते वार्डवासियों ने हंगामा मचाते हुए वाटर फिल्टर प्लांट का घेराव कर दिया। इस दौरान कांग्रेसी पार्षद भी मौके पर पहुँचकर वार्डवासियों का समर्थन करते नजर आए।फिल्टर प्लांट में वार्ड के लोगो आने की जानकारी लगते ही नगर परिषद डिंडौरी के सीएमओ सहित भाजपा पार्षद भी फिल्टर प्लांट पहुँचे। वार्ड की महिलाओ ने जमकर जलप्रभारी की मौके पर क्लास ली और जलकर में अवैध वसूली का भी आरोप लगाया।एक साल पूर्व भाजपा सरकार में करोड़ो की लागत से बनाये गए नए फिल्टर प्लांट लगने के बावजूद नगर परिषद अधिकांश वार्ड में पुराने फिल्टर प्लांट से गंदे पानी की सप्लाई कर रहा है जिसको लेकर वार्डवासियों में आक्रोश है।वही नगर परिषद उपाध्यक्ष ने अपनी नाकामी स्वीकार की।


Body:वि ओ 01 रविवार के दिन वाटर फिल्टर प्लांट में उस समय हंगामा हो गया जब पानी ना मिलने से नाराज प्रवासियों ने वाटर फिल्टर प्लांट का घेराव कर दिया वार्ड वासियों का आरोप है कि 2 दिनों से नगर परिषद 4 वार्डो को पानी नहीं दे पा रही है जिसके चलते समस्या विकराल रूप ले रही है वही महीने का जलकर देने में अगर एक दिन भी देरी होती है तो नगर परिषद उनसे पैनल्टी के रूप में अवैध वसूली करती है वार्ड वासियों की समस्या को देख मौके पर पहुंचे सीएमओ और नगर परिषद उपाध्यक्ष ने अपनी दलील देते हुए बताया कि जिस फिल्टर प्लांट से ज्यादातर वार्ड में सप्लाई की जा रही है वह पुराना फिल्टर प्लांट है जिसकी मशीन जल चुकी है लेकिन हैरत की बात है कि इस बात की जानकारी वार्ड वासियों को नहीं दी गई।

वि ओ 02 _ वही एक वर्ष पूर्व पानी की समस्या से निजात पाने के लिए करोड़ो की लागत से नया वाटर फिल्टर प्लांट लगाया गया जिसमे 2 वक्त पानी देने की योजना थी लेकिन साल बीत जाने के बावजूद पुराने फिल्टर प्लांट की सप्लाई लाइन को नए फिल्टर प्लांट से अब तक नही जोड़ा गया।नगर परिषद डिंडौरी के उपाध्यक्ष महेश पारासर ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए इसे नाकामी बताया और जल्द नए फिल्टर प्लांट से जोड़ दिया जायेगा।वही कुछ वार्ड में पानी के टैंकर भेज पानी की समस्या से फौरी तौर पर निजात दिलाया गया।


Conclusion:बाइट 1 रितेश जैन,पार्षद नगर परिषद डिंडौरी
बाइट 2 महेश पारासर,उपाध्यक्ष नगर परिषद डिंडौरी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.