ETV Bharat / state

रोजगार सहायक के खिलाफ कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीण, कांग्रेस विधायक हुए गुस्से का शिकार

डिंडौरी में नाराज ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया. ग्रामीण रोजगार सहायक पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए बर्खास्त करने की मांग पर अड़े हैं.

Rural
ग्रामीण
author img

By

Published : Oct 16, 2020, 8:47 PM IST

Updated : Oct 16, 2020, 9:15 PM IST

डिंडौरी। कलेक्ट्रेट परिसर में मारगाव के सैकड़ों ग्रामीणों ने दिनभर हंगामा किया. इस दौरान कलेक्ट्रेट पहुंचे डिंडौरी कांग्रेस विधायक ओंकार सिंह मरकाम और बीजेपी जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत को ग्रामीणों के गुस्से का सामना करना पड़ा.

ग्रामीणों ने जताया विरोध

दरअसल, मारगाव के ग्रामीण पंचायत के रोजगार सहायक पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए बर्खास्त करने की मांग पर अड़े हैं. ग्रामीणों ने गुरुवार के दिन भी कलेक्ट्रेट में हंगामा किया था. लेकिन एडीएम के आश्वासन के बाद वे शाम को गांव लौट गए थे. ग्रामीणों का आरोप था कि उनकी पंचायत के रोजगार सहायक श्रवण कुमार गौतम द्वारा ग्राम पंचायत में फर्जी हाजिरी, घटिया निर्माण कार्य, पीएम आवास में रिश्वतखोरी यह सब तमाम तरह के काम किये गए हैं. जिसकी पूर्व में शिकायत होने के बावजूद जांच टीम ने दोषी भी पाया है, लेकिन अब तक रोजगार सहायक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई.

पढ़ें:रोजगार सहायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीणों का हंगामा, डिंडौरी कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

इन सभी शिकायतों के साथ ग्रामीण लगातार दो दिनों से कलेक्टर के पास कार्रवाई की मांग को लेकर पहुंच रहे हैं. लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि कोई भी अधिकारी रोजगार सहायक पर कार्रवाई ना करते हुए उसे बचा रहा है. वहीं विधायक और बीजेपी जिला अध्यक्ष को भी खरी-खरी सुनना पड़ा. इस दौरान अपने काम से कलेक्ट्रेट पहुंचे कांग्रेस विधायक ओमकार सिंह मरकाम को भी ग्रामीणों के गुस्से का शिकार होना पड़ा, जिसके बाद विधायक ने प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है.

डिंडौरी। कलेक्ट्रेट परिसर में मारगाव के सैकड़ों ग्रामीणों ने दिनभर हंगामा किया. इस दौरान कलेक्ट्रेट पहुंचे डिंडौरी कांग्रेस विधायक ओंकार सिंह मरकाम और बीजेपी जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत को ग्रामीणों के गुस्से का सामना करना पड़ा.

ग्रामीणों ने जताया विरोध

दरअसल, मारगाव के ग्रामीण पंचायत के रोजगार सहायक पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए बर्खास्त करने की मांग पर अड़े हैं. ग्रामीणों ने गुरुवार के दिन भी कलेक्ट्रेट में हंगामा किया था. लेकिन एडीएम के आश्वासन के बाद वे शाम को गांव लौट गए थे. ग्रामीणों का आरोप था कि उनकी पंचायत के रोजगार सहायक श्रवण कुमार गौतम द्वारा ग्राम पंचायत में फर्जी हाजिरी, घटिया निर्माण कार्य, पीएम आवास में रिश्वतखोरी यह सब तमाम तरह के काम किये गए हैं. जिसकी पूर्व में शिकायत होने के बावजूद जांच टीम ने दोषी भी पाया है, लेकिन अब तक रोजगार सहायक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई.

पढ़ें:रोजगार सहायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीणों का हंगामा, डिंडौरी कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

इन सभी शिकायतों के साथ ग्रामीण लगातार दो दिनों से कलेक्टर के पास कार्रवाई की मांग को लेकर पहुंच रहे हैं. लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि कोई भी अधिकारी रोजगार सहायक पर कार्रवाई ना करते हुए उसे बचा रहा है. वहीं विधायक और बीजेपी जिला अध्यक्ष को भी खरी-खरी सुनना पड़ा. इस दौरान अपने काम से कलेक्ट्रेट पहुंचे कांग्रेस विधायक ओमकार सिंह मरकाम को भी ग्रामीणों के गुस्से का शिकार होना पड़ा, जिसके बाद विधायक ने प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है.

Last Updated : Oct 16, 2020, 9:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.