डिंडौरी। विक्रमपुर चौकी अंतर्गत दूधी मंझोली गांव में हुए अंधे कत्ल का पुलिस ने खुलासा किया है. जबलपुर के खम्हरिया निवासी बबली उर्फ बबलू बंजारा नाम के शख्स की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते की गई थी. विक्रमपुर पुलिस ने मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.
डिंडौरी पुलिस अधीक्षक संजय सिंह ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि घटना 8 अगस्त की है, जहां एक युवक का शव दूधी मंझोली में मिला था. शव का पंचनामा तैयार कर विक्रमपुर पुलिस जांच में जुट गई. जांच के दौरान विक्रमपुर पुलिस को पता चला कि एक संदिग्ध मोटरसाइकिल गांव के ही एक व्यक्ति उत्तम सिंह बैगा के घर खड़ी है.
विक्रमपुर पुलिस ने मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट के आधार पर जांच शुरू की, तो जानकारी मिली कि मोटरसाइकिल बबली उर्फ बबलू बंजारा के नाम पर रजिस्टर्ड है. जो जबलपुर के खम्हरिया का निवासी है. मृतक बबली की फोटो पहचान के आधार पर परिजनों ने स्वीकार किया कि मृतक बबली उर्फ बबलू बंजारा है.
पुलिस को इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि बबली उर्फ बबलू मोटरसाइकिल उत्तम बैगा के घर खड़ी कर अघनु धुर्वे के घर गया था. पुलिस ने अघनु और मुरली धुर्वे को पकड़कर सख्ती से पूछताछ की. जिन्होंने कबूल किया कि उन्होंने ने ही बबली उर्फ बबलू बंजारा को लाठी और कुल्हाड़ी से मारा है.
दोनों आरोपियों ने विक्रमपुर पुलिस को बताया कि बबलू बंजारा उनकी बहन से प्रेम संबंध बनाने के लिए आए दिन दूधी मंझोली आया करता था. वहीं विक्रमपुर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया.