ETV Bharat / state

आसमान छूते सब्जियों के दाम बिगाड़ रहा आवाम का जायका - महंगी सब्जियों

भारी बारिश के चलते हरी सब्जियां महंगी हो गई हैं, जिसकी वजह से जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हरी सब्जियों में फूल गोभी, शिमला मिर्च और करेला सबसे महंगे हैं, वहीं बरबटी, सेमी, तोरई के दाम भी बढ़ गए हैं.

डिंडोरी में आसमान छूते सब्जियों के दाम
author img

By

Published : Aug 18, 2019, 7:55 PM IST

डिंडोरी। बारिश के दिनों में हरी सब्जियों के दामों में आए भारी उछाल ने आम जनता का बजट बिगाड़ दिया है. जहां फूल गोभी 80 से 100 रुपये प्रति किलो के भाव से बिक रही है, वहीं शिमला मिर्च के भाव 70 से 80 रुपये प्रति किलो बिक रही है.

डिंडोरी में आसमान छूते सब्जियों के दाम
विक्रेताओं का कहना है कि बारिश और बाहर से खरीद की वजह से सब्जियों के दाम महंगे हो गए हैं. जब महिलाओं से महंगाई के बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया कि महंगी सब्जियों ने आम जनता का जायका बिगाड़ दिया है, जिसका सीधा असर मध्यम और गरीब वर्ग के परिवारों पर पड़ रहै है.जो परिवार अपने लिए एक किलो से दो किलो हरी सब्जी लिया करते थे, वे आज एक पाव ही खरीद रहे हैं.

डिंडोरी। बारिश के दिनों में हरी सब्जियों के दामों में आए भारी उछाल ने आम जनता का बजट बिगाड़ दिया है. जहां फूल गोभी 80 से 100 रुपये प्रति किलो के भाव से बिक रही है, वहीं शिमला मिर्च के भाव 70 से 80 रुपये प्रति किलो बिक रही है.

डिंडोरी में आसमान छूते सब्जियों के दाम
विक्रेताओं का कहना है कि बारिश और बाहर से खरीद की वजह से सब्जियों के दाम महंगे हो गए हैं. जब महिलाओं से महंगाई के बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया कि महंगी सब्जियों ने आम जनता का जायका बिगाड़ दिया है, जिसका सीधा असर मध्यम और गरीब वर्ग के परिवारों पर पड़ रहै है.जो परिवार अपने लिए एक किलो से दो किलो हरी सब्जी लिया करते थे, वे आज एक पाव ही खरीद रहे हैं.
Intro:एंकर_ आदिवासी जिला डिंडौरी में बारिश के दिनों में हरी सब्जियों के दामो में आई भारी उछाल ने आम जनता के बजट को बिगाड़ दिया है। डिंडौरी नगर के सब्जी मार्केट में हरी सब्जियों के दामों की जानकारी ली गई तो उनमें सबसे महंगी सब्जियों में फूल गोभी,शिमला मिर्च,करेला शामिल है।वही विक्रेता सब्जियों के दाम महंगे होने की वजह बारिश और बाहर से खरीद बता रहे है तो वही महिलाओ का कहना है कि बारिश के दिनों में मध्यम और गरीब वर्ग के परिवारों का सब्जियों ने बजट बिगाड़ दिया है।


Body:वि ओ 01 डिंडौरी नगर में बारिश के दिनों में जो हरी सब्जियां बिकने आ रही है वह कही छत्तीसगढ़ से तो कही जबलपुर या मंडला जिले से आ रही है। यही कारण है कि डिंडौरी के बाजार में बिक रही महंगी सब्जियों ने आम जनता का जायका बिगाड़ दिया है।जिसका सीधा असर मध्यम और गरीब वर्ग के परिवारों पर पड़ा है।जो परिवार अपने लिए एक किलो से दो किलो हरी सब्जी लिया करते थे वे आज एक पाव ही खरीद रहे है।

ये है महंगी _ डिंडौरी सब्जी मार्केट में सबसे महंगी सब्जी फूल गोभी 100 से 80 रुपये प्रति किलो,शिमला मिर्च 80 से 70 रुपये प्रति किलो,करेला 60 से 40 रुपये प्रति किलो फुटकर में बिक रहे है।इसी तरह से बंधा गोभी 40 रुपये, भटा 40 रुपये, टमाटर 30 रुपये,लोकी 20 रुपये प्रति केजी बिक रही है।इसी तरह से बरबटी, सेमी,तुरैया के दाम भी महंगे है।

घर के बजट को लेकर चलने वाली घरेलू महिलाओ में आरती राव का कहना है कि सब्जियों के दामों ने मुह का स्वाद बिगाड़ दिया है जो सब्जी एक किलो लेते थे उसे अब के समय मे एक पाव लेकर ही संतुष्ट होने पड़ रहा है।


Conclusion:बाइट 1 संत कुमार,फुटकर सब्जी विक्रेता
बाइट 2 विशाल कछवाहा,थोक सब्जी विक्रेता
बाइट 3 आरती राव ,महिला खरीददार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.