डिंडौरी। जिला अस्पताल में लाखो रुपये की लागत से बन रहा टीकाकरण भवन ठेकेदार की लापरवाही के चलते अब तक अधूरा है. जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग ने ठेकेदार का ठेका निरस्त करने के लिए शासन को पत्र लिखा है. स्वास्थ्य विभाग का आरोप है कि कई नोटिस देने के बाद भी ठेकेदार ने काम समय पर पूरा नहीं किया. जिसके चलते उसके खिलाफ यह कार्रवाई की गई है.
स्वास्थ्य विभाग का आरोप है कि ठेकेदार गगन श्रीवास्तव के द्वारा निर्माण कार्य को गंभीरता से न लेते हुए निर्माण कार्य धीमे गति से किया जा रहा है. जिसके लिए उन्हें पहले भी नोटिस दिया जा चुका है.लेकिन इसका ठेकेदार पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा. जिसके बाद ठेकेदार को विभाग द्वारा उसे 20 नवंबर तक कार्य पूरा करने के लिए अंतिम नोटिस दिया गया. इसके बाद भी वह अपनी लापरवाही से बाज नही आया. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने ठेकेदार का ठेका निरस्त करने के लिए शासन को पत्र भेजा है.
बता दें कि इस कक्ष के निर्माण के लिए बाकायदा निविदा निकाली गई थी. जिसका ठेका जबलपुर के ठेकेदार गगन श्रीवास्तव को मिला था. लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी इसका निर्माण पूरा नहीं हो सका है.