डिंडौरी। जिले के शहपुरा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत भरौठी के पोषक ग्राम गनपुरा में गुरुवार की दोपहर तालाब में डूबने से एक ही परिवार की तीन नाबालिग लड़कियों की मौत हो गई. एकसाथ तीन मौतों के बाद गांव और आसपास के क्षेत्रों में शोक की लहर दौड़ गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
तीनों लड़कियां 14, 15 और 17 वर्षीय ग्राम गनपुरा के तालाब में नहाने के लिए गई थीं. इसी दौरान वो तालाब में डूबने लगी. लड़कियों को डूबता देख ग्रामीणों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी.
देखते ही देखते तीनों के शव पानी में तैरने लगे. इसके बाद ग्रामीणों को पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को तालाब से निकालकर पंचनामा बनाया. फिलहाल पुलिस घटना से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं पर छानबीन कर रही है.