डिंडौरी। जिले के गाड़ासरई कस्बे में कांग्रेस नेता के घर देर रात एक जहरीला रसल वाइपर सांप घुस गया. मौके पर पहुंचे वनविभाग के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकालकर पकड़ा और फिर जंगल में छोड़ दिया गया.
जिले में कांग्रेस नेता के घर की एक दीवार पर रसल वाइपर सांप घुस गया. जिससे घर सहित पूरे मोहल्ले में हड़कम्प मच गया. ग्रामीणों ने वनविभाग में सूचना दी. जिसके बाद रसल वाइपर को पकड़ने में वनविभाग के कर्मचारियों के पसीने छूट गए. कड़ी मशक्कत के बाद जहरीले सांप को पकड़ा गया.