डिंडौरी। जिले में तीन-चार दिनों से लगातार बारिश का दौर जारी है. बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं. लगातार हो रही बारिश से जिले के सबसे बड़े बिलगढ़ा बांध का जलस्तर भी बढ़ गया है. इसके मद्देनजर बांध के दो गेटों को खोलकर सिलगी नदी में पानी छोड़ा जा रहा है.
धार नदी में आई बाढ़ ने रोकी रफ्तार, घंटों बंद रहा होशंगाबाद-बैतूल नेशनल हाईवे
आम लोगों को चेताया
मध्यप्रदेश की जीवनदायिनी नर्मदा नदी भी उफान पर है. अन्य सहायक नदियों पर भी बाढ़ है. जिसके चलते एसपी संजय सिंह ने जिले वासियों से अपील की. कहा- डिंडौरी में विगत तीन-चार दिनों से लगातार वर्षा जारी है क्योंकि हमारा जिला पठारी क्षेत्र में स्थित है यहां नदी नाले में ज्यादा बारिश होने पर एकदम से एकाएक पानी आ जाता है और आवागमन को अवरुद्ध कर देता है. पानी का बहाव ऐसे स्थानों पर तेज होता है और लगातार ऊंचा पठारी भाग होने का बहाव काफी तेज होता है. यह स्थिति कुछ घंटों के लिए बनी रहती है ऐसी स्थिति में आवागमन करना या नदी नाले में पुल को पार करना खतरनाक हो सकता है.
बरसात के मौसम में खुले में रहना, पेड़ों के आसपास रहना मोबाइल का उपयोग करना भी खतरनाक हो सकता है. ऐसे मौसम पर आकाशीय बिजली गिरने की संभावना अधिक रहती है, इसलिए सभी जिले वासियों को इस मौसम और बारिश का ध्यान रखते हुए अनावश्यक आवागमन नदी नाले को पार करना खुले में रहने से बचें तथा अपने जानने वालों को भी इसके लिए सचेत करें.
एसपी संजय सिंह ने कहा कि नदी नालों में बाढ़ की स्थिति, रास्ता बंद होने की जानकारी, मकान गिरने, नदी नाले में जिन व्यक्तियों के बहने आदि की सूचना आपको मिलती है तो उसे पुलिस से जरूर साझा करें ताकि ऐसे लोगों की तत्काल मदद की जा सके. उन्होंने बताया कि पुलिस का कंट्रोल रूम लगातार कार्य कर रहा है और आपकी मदद के लिए डिंडौरी पुलिस सदैव तत्पर है.