ETV Bharat / state

नोटिस के बाद छत छिनने का डर, मदद की गुहार लगा रहे दो परिवार - dindori news

डिंडौरी नगर परिषद कार्यालय ने 20 साल से अधिक समय से वार्ड क्रमांक 10 में रहने वाले दो गरीब परिवारों को अतिक्रमण हटाने का नोटिस जारी किया, जिसके बाद पीड़ित परिवार मदद की गुहार लगा रह है.

डिंडौरी नगर परिषद कार्यालय ने अतिक्रमण हटाने जारी किया नोटिस
author img

By

Published : Aug 18, 2019, 9:48 PM IST

डिंडौरी। नगर परिषद कार्यालय द्वारा अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई की जा रही है, जिसके तहत एक ऐसे परिवार को अतिक्रमण हटाने का नोटिस जारी किया है जो पिछले बीस सालों से कच्चा मकान में रह रहे हैं. पीड़ित परिवार ने मदद की गुहार लगाई, जिसके बाद पार्षद सैफी खान ने मदद का आश्वासन दिया है.

डिंडौरी नगर परिषद कार्यालय ने अतिक्रमण हटाने जारी किया नोटिस
मामला नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 10 जल छानन संयंत्र के नजदीक का है. बताया जा रहा है कि नगर परिषद डिंडौरी ने लमिया बाई बैगा और चमेली बाई गरमे को कच्चा मकान हटाने का नोटिस जारी किया है. नोटिस मिलने के बाद दोनों परिवार मदद की गुहार लगा रहे हैं, जिस पर वार्ड के पार्षद सैफी खान ने मदद करने का आश्वासन दिया है.श्मशान घाट की लकड़ियों से बनाई घर की छतपीड़ित परिवार के भल्लू लाल ने बताया कि इसके पहले भी नगर परिषद डिंडौरी ने उनका ईंट से बना पक्का मकान तोड़ दिया था, जिसके बाद उन्हें श्मशान घाट से लकड़ियां इकट्टा कर घर की छत बनानी पड़ी.

डिंडौरी। नगर परिषद कार्यालय द्वारा अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई की जा रही है, जिसके तहत एक ऐसे परिवार को अतिक्रमण हटाने का नोटिस जारी किया है जो पिछले बीस सालों से कच्चा मकान में रह रहे हैं. पीड़ित परिवार ने मदद की गुहार लगाई, जिसके बाद पार्षद सैफी खान ने मदद का आश्वासन दिया है.

डिंडौरी नगर परिषद कार्यालय ने अतिक्रमण हटाने जारी किया नोटिस
मामला नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 10 जल छानन संयंत्र के नजदीक का है. बताया जा रहा है कि नगर परिषद डिंडौरी ने लमिया बाई बैगा और चमेली बाई गरमे को कच्चा मकान हटाने का नोटिस जारी किया है. नोटिस मिलने के बाद दोनों परिवार मदद की गुहार लगा रहे हैं, जिस पर वार्ड के पार्षद सैफी खान ने मदद करने का आश्वासन दिया है.श्मशान घाट की लकड़ियों से बनाई घर की छतपीड़ित परिवार के भल्लू लाल ने बताया कि इसके पहले भी नगर परिषद डिंडौरी ने उनका ईंट से बना पक्का मकान तोड़ दिया था, जिसके बाद उन्हें श्मशान घाट से लकड़ियां इकट्टा कर घर की छत बनानी पड़ी.
Intro:एंकर _ डिंडौरी नगर परिषद कार्यालय द्वारा इन दिनों अतिक्रमणकारियों पर कार्यवाही की जा रही है।इसी कड़ी में नगर परिषद के सीएमओ ने ऐसे परिवार को अतिक्रमण हटाने का नोटिस जारी किया है जिन्होंने न तो आवागमन और यातायात बाधित की है और न ही ताजा कब्जा किया है।20 वर्षो से अधिक समय से काबिज दो गरीब परिवार नगर परिषद के इस नोटिस से भयभीत है जिनका दिनभर का गुजारा भीख मांग कर होता है।ऐसे समय मे गरीब परिवारों के साथ वार्ड के पार्षद मदद को आये आगे।


Body:वि ओ 01 डिंडौरी नगर परिषद का अजीबो गरीब कारनामा सामने आया है। आरोप है कि डिंडौरी नगर परिषद कार्यालय के द्वारा 20 वर्षो से अधिक समय से काबिज दो गरीब परिवार को अतिक्रमण हटाने का नोटिस जारी किया है।यह नोटिस इस समय दिया गया है जब गरीब परिवार बारिश के दौर से गुजर रहा है।मामला नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 10 जल छानन संयंत्र के नजदीक का है।बताया जा रहा है कि नगर परिषद डिंडौरी ने लमिया बाई बैगा और चमेली बाई गरमे को कच्चा मकान हटाने का नोटिस जारी किया है।नोटिस मिलने से दोनों परिवार यहाँ वहाँ मदद की गुहार लगा रहे थे लेकिन कोई सुनवाई नही हुई वही जानकारी के बाद वार्ड के पार्षद सैफी खान मदद को आगे आये और गरीब परिवार से मिलकर उन्हें संतुष्ट किया कि कार्यवाही नही होगी ।पार्षद ने बताया कि यह जानकारी उन्हें बीते दिनों मिली थी जब त्यौहार चल रहे थे।

शमशान घाट से बिनी गई लकड़ी से बनाई घर की छत_ पीढित गरीब परिवार के भल्लू लाल ने बताया कि इसके पहले भी नगर परिषद डिंडौरी ने उनका ईट से बना पक्का आशियाना तोड़ दिया था जिसके बाद दोनो परिवार के घरों की छत में लगाई गई बॉस की लकड़ी शमशान घाट की है जो शव को लेकर आने में इस्तेमाल होती है ।जिससे वे गुजारा कर रहे है।वही चमेली बाई की बहू जिसकी गोद मे दुध मुहि बच्ची है जिसे पालने के लिए एक मात्र कच्चा घर उनका सहारा है उसे भी हटाने का नोटिस नगर परिषद ने दिया है।

बहरहाल वार्ड क्रमांक 10 के पार्षद सैफी खान की मदद से गरीब परिवार को राहत मिलेगी लेकिन जो नगर में बड़े अतिक्रमण कारी है उन्हें हटाने में नगर परिषद के हाथ पांव फूल जाते है।


Conclusion:बाइट 01भल्लू बैगा, कब्जाधारी
बाइट 02 सरस्वती बाई,कब्जाधारी
बाइट 03 सैफी खान,पार्षद वार्ड 10
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.