डिंडौरी। नगर परिषद कार्यालय द्वारा अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई की जा रही है, जिसके तहत एक ऐसे परिवार को अतिक्रमण हटाने का नोटिस जारी किया है जो पिछले बीस सालों से कच्चा मकान में रह रहे हैं. पीड़ित परिवार ने मदद की गुहार लगाई, जिसके बाद पार्षद सैफी खान ने मदद का आश्वासन दिया है.
नोटिस के बाद छत छिनने का डर, मदद की गुहार लगा रहे दो परिवार
डिंडौरी नगर परिषद कार्यालय ने 20 साल से अधिक समय से वार्ड क्रमांक 10 में रहने वाले दो गरीब परिवारों को अतिक्रमण हटाने का नोटिस जारी किया, जिसके बाद पीड़ित परिवार मदद की गुहार लगा रह है.
डिंडौरी नगर परिषद कार्यालय ने अतिक्रमण हटाने जारी किया नोटिस
डिंडौरी। नगर परिषद कार्यालय द्वारा अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई की जा रही है, जिसके तहत एक ऐसे परिवार को अतिक्रमण हटाने का नोटिस जारी किया है जो पिछले बीस सालों से कच्चा मकान में रह रहे हैं. पीड़ित परिवार ने मदद की गुहार लगाई, जिसके बाद पार्षद सैफी खान ने मदद का आश्वासन दिया है.
Intro:एंकर _ डिंडौरी नगर परिषद कार्यालय द्वारा इन दिनों अतिक्रमणकारियों पर कार्यवाही की जा रही है।इसी कड़ी में नगर परिषद के सीएमओ ने ऐसे परिवार को अतिक्रमण हटाने का नोटिस जारी किया है जिन्होंने न तो आवागमन और यातायात बाधित की है और न ही ताजा कब्जा किया है।20 वर्षो से अधिक समय से काबिज दो गरीब परिवार नगर परिषद के इस नोटिस से भयभीत है जिनका दिनभर का गुजारा भीख मांग कर होता है।ऐसे समय मे गरीब परिवारों के साथ वार्ड के पार्षद मदद को आये आगे।
Body:वि ओ 01 डिंडौरी नगर परिषद का अजीबो गरीब कारनामा सामने आया है। आरोप है कि डिंडौरी नगर परिषद कार्यालय के द्वारा 20 वर्षो से अधिक समय से काबिज दो गरीब परिवार को अतिक्रमण हटाने का नोटिस जारी किया है।यह नोटिस इस समय दिया गया है जब गरीब परिवार बारिश के दौर से गुजर रहा है।मामला नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 10 जल छानन संयंत्र के नजदीक का है।बताया जा रहा है कि नगर परिषद डिंडौरी ने लमिया बाई बैगा और चमेली बाई गरमे को कच्चा मकान हटाने का नोटिस जारी किया है।नोटिस मिलने से दोनों परिवार यहाँ वहाँ मदद की गुहार लगा रहे थे लेकिन कोई सुनवाई नही हुई वही जानकारी के बाद वार्ड के पार्षद सैफी खान मदद को आगे आये और गरीब परिवार से मिलकर उन्हें संतुष्ट किया कि कार्यवाही नही होगी ।पार्षद ने बताया कि यह जानकारी उन्हें बीते दिनों मिली थी जब त्यौहार चल रहे थे।
शमशान घाट से बिनी गई लकड़ी से बनाई घर की छत_ पीढित गरीब परिवार के भल्लू लाल ने बताया कि इसके पहले भी नगर परिषद डिंडौरी ने उनका ईट से बना पक्का आशियाना तोड़ दिया था जिसके बाद दोनो परिवार के घरों की छत में लगाई गई बॉस की लकड़ी शमशान घाट की है जो शव को लेकर आने में इस्तेमाल होती है ।जिससे वे गुजारा कर रहे है।वही चमेली बाई की बहू जिसकी गोद मे दुध मुहि बच्ची है जिसे पालने के लिए एक मात्र कच्चा घर उनका सहारा है उसे भी हटाने का नोटिस नगर परिषद ने दिया है।
बहरहाल वार्ड क्रमांक 10 के पार्षद सैफी खान की मदद से गरीब परिवार को राहत मिलेगी लेकिन जो नगर में बड़े अतिक्रमण कारी है उन्हें हटाने में नगर परिषद के हाथ पांव फूल जाते है।
Conclusion:बाइट 01भल्लू बैगा, कब्जाधारी
बाइट 02 सरस्वती बाई,कब्जाधारी
बाइट 03 सैफी खान,पार्षद वार्ड 10
Body:वि ओ 01 डिंडौरी नगर परिषद का अजीबो गरीब कारनामा सामने आया है। आरोप है कि डिंडौरी नगर परिषद कार्यालय के द्वारा 20 वर्षो से अधिक समय से काबिज दो गरीब परिवार को अतिक्रमण हटाने का नोटिस जारी किया है।यह नोटिस इस समय दिया गया है जब गरीब परिवार बारिश के दौर से गुजर रहा है।मामला नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 10 जल छानन संयंत्र के नजदीक का है।बताया जा रहा है कि नगर परिषद डिंडौरी ने लमिया बाई बैगा और चमेली बाई गरमे को कच्चा मकान हटाने का नोटिस जारी किया है।नोटिस मिलने से दोनों परिवार यहाँ वहाँ मदद की गुहार लगा रहे थे लेकिन कोई सुनवाई नही हुई वही जानकारी के बाद वार्ड के पार्षद सैफी खान मदद को आगे आये और गरीब परिवार से मिलकर उन्हें संतुष्ट किया कि कार्यवाही नही होगी ।पार्षद ने बताया कि यह जानकारी उन्हें बीते दिनों मिली थी जब त्यौहार चल रहे थे।
शमशान घाट से बिनी गई लकड़ी से बनाई घर की छत_ पीढित गरीब परिवार के भल्लू लाल ने बताया कि इसके पहले भी नगर परिषद डिंडौरी ने उनका ईट से बना पक्का आशियाना तोड़ दिया था जिसके बाद दोनो परिवार के घरों की छत में लगाई गई बॉस की लकड़ी शमशान घाट की है जो शव को लेकर आने में इस्तेमाल होती है ।जिससे वे गुजारा कर रहे है।वही चमेली बाई की बहू जिसकी गोद मे दुध मुहि बच्ची है जिसे पालने के लिए एक मात्र कच्चा घर उनका सहारा है उसे भी हटाने का नोटिस नगर परिषद ने दिया है।
बहरहाल वार्ड क्रमांक 10 के पार्षद सैफी खान की मदद से गरीब परिवार को राहत मिलेगी लेकिन जो नगर में बड़े अतिक्रमण कारी है उन्हें हटाने में नगर परिषद के हाथ पांव फूल जाते है।
Conclusion:बाइट 01भल्लू बैगा, कब्जाधारी
बाइट 02 सरस्वती बाई,कब्जाधारी
बाइट 03 सैफी खान,पार्षद वार्ड 10