डिंडौरी। मकर संक्रांति के अवसर पर शाहपुरा तहसील मुख्यालय से लगभग 25 किमी दूर स्थित गांव मालपुर में नर्मदा और कनई के संगम पर हर साल की तरह इस साल भी बुधवार को मेले का आयोजन किया गया.हालांकि मकर संक्रांति के अवसर पर डुबकी लगाने का शुभ मुहूर्त इस वर्ष 15 जनवरी को रहा. इस वजह से बुधवार को ही लोग मालपुर पहुंचे और नर्मदा में स्नान कर पूजा अर्चना की. मेला को लेकर लोगों में जबर्दस्त उत्साह देखने को मिला. काफी संख्या में लोगों ने नर्मदा स्नान कर पुण्य का लाभ उठाया और तिल-गुड़ का दान किया.
मकर संक्रांति के अवसर पर नर्मदा स्नान का विशेष महत्व रहता है. श्रद्घालु सूर्य को अर्घ्य देकर पुण्य कमाना चाहते हैं. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार उतरायण दिशा में सूर्य के होने के कारण नर्मदा स्नान फलदायी होता है. इससे लोगों की धार्मिक आस्था जुड़ी हुई है. बुधवार को दोपहर बाद मुहूर्त में ही लोग स्नान करते नजर आए. चार दिन तक चलने वाले मेला में जनपद पंचायत की ओर से बिजली, पानी और अलाव की व्यवस्था की गई थी. इसके अलावा पुलिस सुरक्षा भी चाक-चौबंद थी.