डिंडोरी। जिले में आयोजित होने वाले पर्व नर्मदा जयंती की तैयारियों में जिला प्रशासन सहित नगर परिषद जोर शोर से लगा हुआ है. डिंडोरी नगर परिषद सीएमओ राकेश शुक्ला ने अपनी टीम के साथ डिंडोरी के डैम घाट, शंकर घाट, इमली कुटी घाट सहित अन्य घाटों का दौरा किया. इस दौरान नगर परिषद सीएमओ ने ईटीवी भारत के संवाददाता से तैयारियों के बारे में खास बातचित की. इस बार नमामि देवी नर्मदे सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है जो श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रहेगा.
- जगह-जगह होंगे आयोजन
डिंडोरी नगर परिषद के सीएमओ राकेश शुक्ला ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि, डिंडोरी रोड सहित घाटों में जगह-जगह आयोजन होंगे. उनमें भजन-कीर्तन, भंडारा, पूजा-पाठ का दौर दिनभर चलेगा. जिसके चलते डिंडोरी के सभी नर्मदा घाटों में साफ-सफाई पूरी कर दी गई है. वहीं जहां भंडारे होंगे वहां सफाई को लेकर नगर परिषद ने डस्टबिन रख दिया है. डस्टबिन से गंदगी नहीं फैलेगी.
- नमामि देवी नर्मदे सेल्फी प्वाइंट
डिंडोरी नगर परिषद ने नर्मदा जयंती के एक दिन पूर्व ही विद्युत साज-सज्जा सभी घाटों की कर दी है. वहीं डिंडोरी के डैम घाट में बना नमामि देवी नर्मदे सेल्फी प्वाइंट श्रद्धालुओं का विशेष आकर्षण केंद्र रहेगा. नगर परिषद सीएमओ ने बताया कि नर्मदा जयंती को मनाने के लिए डिंडोरी डैम घाट सहित अन्य घाटों में लगभग 15 से 20 हजार श्रद्धालुओं का जत्था ग्रामीण इलाकों से नगर में पहुंचेगा. इस बार मां नर्मदा का स्टेचू भी डैम घाट में बनाया गया है. जिसके आसपास फुहारा चलाया जाएगा.
नर्मदा जयंती महोत्सव: ओंकारेश्वर मंदिर में धूमधाम से मनाई गई नर्मदा जयंती
- कोरोना से बचाव के इंतजाम
कोविड-19 के दौरान अब तक का सबसे बड़ा पर्व डिंडोरी जिला में मां नर्मदा जयंती के रूप में मनाया जाना है. जिसको लेकर डिंडोरी नगर परिषद के सीएमओ राकेश शुक्ला ने बताया कि सैनिटाइजर की पूरी व्यवस्था की गई है. वहीं घाटों को सैनिटाइज कराया जाएगा, ताकि कोविड का खतरा ना रहे. लोगों से कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंस रखने का भी आग्रह किया जाएगा.