डिंडौरी। कोतवाली थाना क्षेत्र में एक नाबालिग का शव मिला है, शव पूरी तरह छत-विछत स्थिति में मिला है. नाबालिग की पहचान सुखबार इलाके के दुर्गेश यादव के रुप में हुई है, जिसकी उम्र महज 15 साल थी. मृतक के सिर के बाल भी कटे हुए हैं और सिर भी धड़ से अलग है, जबकि घटनास्थल पर सिर्फ धड़ ही मौजूद है, जिसके चलते नरबलि की आशंका जताई जा रही है.
4 दिन बाद नाबालिग का मिला धड़, सिर काटकर चढ़ा दी बलि! - Narbali,Body,Minor,Police Station,
सतना के जुड़वा बच्चों की हत्या के बाद आदिवासी बहुल डिंडौरी जिले में भी एक नाबालिग की हत्या का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक नाबालिग चार दिन से लापता था. नाबालिग के शव को देखकर आशंका जताई जा रही है कि उसकी नरबलि दी गई है.
डिंडौरी
डिंडौरी। कोतवाली थाना क्षेत्र में एक नाबालिग का शव मिला है, शव पूरी तरह छत-विछत स्थिति में मिला है. नाबालिग की पहचान सुखबार इलाके के दुर्गेश यादव के रुप में हुई है, जिसकी उम्र महज 15 साल थी. मृतक के सिर के बाल भी कटे हुए हैं और सिर भी धड़ से अलग है, जबकि घटनास्थल पर सिर्फ धड़ ही मौजूद है, जिसके चलते नरबलि की आशंका जताई जा रही है.
Intro:एंकर _ आदिवासी जिला डिंडौरी में कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सुबखार इलाके में नाबालिक का शव मिलने से सनसनी फैल गई । नाबालिक का शव बुरी तरह से छत विछत पड़ा मिला।शव से जब बदबू फैलना शुरू हुई तब इलाके के ग्रामीण ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। नाबालिक की पहचान सुबखार इलाके के वार्ड नंबर 1 के निवासी दुर्गेश यादव के रूप में हुई जिसकी उम्र महज 15 वर्ष रही। शव के सिर के बार गायब मिले और जख्मो के निशान सहित अंग भंग मिला जिसके चलते लोग नरबलि की आशंका जाहिर कर जांच की मांग कर रहे है।वही मृतक नाबालिक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।कोतवाली पुलिस जांच में जुट गई है।
Body:वि ओ 01 _ दरसअल जिस इलाके में नाबालिक का शव मिला है वह डिंडौरी कोतवाली इलाके के सुबखार की है । नाबालिक का शव सुबखार में राजुल बिल्लैया नगर के पीछे मिला है।नाबालिक के शव का चेहरा भी साफ नही दिख रहा वही सिर के बाल शव से काफी दूर पड़े मिले। वही मृतक के कपड़े के कुछ फटे हिस्से शव से थोड़ी दूर मिले ।जिससे दिखने में प्रथम दृष्ट्या तंत्र मंत्र से जुड़ा मामला दिखाई पड़ रहा है।वही मृतक के सिर से बाल गायब है और सिर क्रॉस काटा गया है।
वि ओ 02 _ शव मिलने की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मौके का मुआयना किया और पूछताछ शुरू कर दी है। मृतक को देखने आसपास इलाके के ग्रामीण भारी संख्या में घटना स्थल पर पहुँचे। वही मृतक दुर्गेश यादव की माँ जब अपने बेटे का विक्षिप्त शव देखी तो उनके होश उड़ गए।वार्ड की पार्षद की माने तो मृतक दुर्गेश यादव जो कि 15 वर्ष का है और पिछले 4 दिनों से घर से 5 रुपये लेकर गया और दोबारा नही पहुचा।जिसकी शिकायत उसकी माँ गंदिया बाई पति श्याम लाल यादव निवासी पुराना चीर घर ने डिंडौरी कोतवाली में अपने बच्चे की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी।जिस पर कोतवाली पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी थी।
बहरहाल मामला नरबलि से जुड़ा लग रहा है और कोतवाली पुलिस जांच में जुट गई है।अब कोतवाली पुलिस जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा कर पायेगी।
Conclusion:बाइट _ कुंज लता सांड्या,पार्षद, वार्ड क्रमांक 1 डिंडौरी
Body:वि ओ 01 _ दरसअल जिस इलाके में नाबालिक का शव मिला है वह डिंडौरी कोतवाली इलाके के सुबखार की है । नाबालिक का शव सुबखार में राजुल बिल्लैया नगर के पीछे मिला है।नाबालिक के शव का चेहरा भी साफ नही दिख रहा वही सिर के बाल शव से काफी दूर पड़े मिले। वही मृतक के कपड़े के कुछ फटे हिस्से शव से थोड़ी दूर मिले ।जिससे दिखने में प्रथम दृष्ट्या तंत्र मंत्र से जुड़ा मामला दिखाई पड़ रहा है।वही मृतक के सिर से बाल गायब है और सिर क्रॉस काटा गया है।
वि ओ 02 _ शव मिलने की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मौके का मुआयना किया और पूछताछ शुरू कर दी है। मृतक को देखने आसपास इलाके के ग्रामीण भारी संख्या में घटना स्थल पर पहुँचे। वही मृतक दुर्गेश यादव की माँ जब अपने बेटे का विक्षिप्त शव देखी तो उनके होश उड़ गए।वार्ड की पार्षद की माने तो मृतक दुर्गेश यादव जो कि 15 वर्ष का है और पिछले 4 दिनों से घर से 5 रुपये लेकर गया और दोबारा नही पहुचा।जिसकी शिकायत उसकी माँ गंदिया बाई पति श्याम लाल यादव निवासी पुराना चीर घर ने डिंडौरी कोतवाली में अपने बच्चे की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी।जिस पर कोतवाली पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी थी।
बहरहाल मामला नरबलि से जुड़ा लग रहा है और कोतवाली पुलिस जांच में जुट गई है।अब कोतवाली पुलिस जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा कर पायेगी।
Conclusion:बाइट _ कुंज लता सांड्या,पार्षद, वार्ड क्रमांक 1 डिंडौरी