डिंडौरी। जिले में मोहतरा ग्राम के पौड़ी में दो साल पहले लीज समाप्त हो जाने के बावजूद क्रेशर संचालक गिट्टियों को तोड़ रहा था. जिसकी खबर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाई थी. खबर दिखाए जाने के बाद जिला खनिज विभाग ने अवैध क्रेशर संचालक पर प्रकरण दर्ज कर क्रेशर सील कर दिया है.
यह है पूरा मामला:- लीज खत्म होने के बाद भी हो रहा अवैध क्रेशर का संचालन, प्रशासन बेखबर
इसके पूर्व भी अवैध क्रेशर को संचालित करने के लिए जुर्माना भी लगाया गया था. लेकिन इसका खासा असर क्रेशर मालिक पर नहीं पड़ा था और क्रेशर बेखौफ चलता रहा. खबर दिखाए जाने के बाद पूरा मामला प्रशासन के सामने आया.
जिसके बाद खनिज विभाग ने बड़ी क्रेशर और उसके मालिक के खिलाफ की है. दरअसल जिले के ग्राम मोहतरा के पौड़ी में संचालित गिट्टी क्रेशर की लीज वर्ष 2018 में समाप्त हो चुकी है. बीते दो वर्षों से यह क्रेशर नियम विरुद्ध संचालित किया जा रहा है. बावजूद इसके खनिज विभाग ने इस अवैध क्रेशर को सील करने की कार्रवाई नहीं की है. पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की गाइड लाइन का भी पालन क्रेशर मालिक के द्वारा नहीं किया जा रहा है. क्रेशर के आसपास न तो पौधारोपण किया गया है और न ही क्रेशर से निकलने वाले धूल डस्ट को कवर अप किया जा रहा है.