डिंडौरी। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ अपने तय समय के अनुसार हेलिकॉप्टर से डिंडौरी के पुलिस परेड ग्राउंड पहुंचे. इस दौरान कमलनाथ ने कांग्रेस के पदाधिकारियों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना. पूर्व सीएम का काफिला वाहनों से पुलिस लाइन से होता हुआ कलेक्ट्रेट तिराहा पहुंचा. इस दौरान पूर्व सीएम किसान आंदोलन पर अपना समर्थन देते हुए ट्रैक्टर चलाकर रैली को हरीझंडी दिखाई. कमलनाथ ने कहा कि देश में 70 प्रतिशत किसान हैं,काले कानून को लेकर सरकार को झुकना होगा.
कमलनाथ ने मीडिया से बात करते हुए कहा की किसानों के लिए काला कानून देश की सरकार लाने का प्रयास कर रही है. इस काले कानून का हम विरोध करते हैं. कृषि के क्षेत्र में हमारे देश की अर्थव्यवस्था बदल रही है. ये काला कानून इसका निजी करण किया है. इससे हमारे कृषि क्षेत्र को हर किसान को नुकसान होगा,हम किसानों का समर्थन करते हैं.
कमलनाथ ने कहा कि देश की 70 प्रतिशत आबादी किसानों की है. सरकार को झुकना होगा. वहीं पूर्व सीएम डिंडौरी जिला के कांग्रेस जिला अध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला के निज निवास पहुंचे. जहां उन्होंने जिला अध्यक्ष की माता के निधन पर शोक श्रद्धांजलि अर्पित की. शोक सभा में पूर्व सीएम के साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री व जबलपुर कांग्रेस लीडर तरुण भनोट,सम्मति सैनी,निवास विधायक डॉ अशोक मर्सकोले,बिछिया विधायक नारायण सिंह पट्टा,सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता मौजूद रहे.