ETV Bharat / state

शहडोल रेंज के ADG जी जनार्दन से ईटीवी भारत की खास बातचीत, गंभीर अपराधों पर रखी अपनी राय

डिंडौरी पहुंचे शहडोल रेंज के एडीजी जी जनार्दन ने ईटीवी भारत से अपराध और पुलिसिंग से जुड़े मामलों को लेकर खास बातचीत की. उन्होंने बताया कि किस तरह डिंडौरी और आस-पास के क्षेत्रों में अपराधों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस क्या कदम उठा रही है.

author img

By

Published : Feb 16, 2020, 8:22 PM IST

Special talk of ETV India with ADG G. Janardhan
ADG जी जनार्दन से ईटीवी भारत की खास बातचीत

डिंडौरी। शहडोल रेंज के एडीजी जी जनार्दन अपने एक दिवसीय दौरे पर डिंडौरी पहुंचे. जहां उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम में जिले के सभी थाना चौकी प्रभारियों की बैठक ली. बैठक में उन्होंने गंभीर अपराधों पर लगाम सहित पेंडिंग पड़े केसों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए. वहीं बैठक के बाद एडीजी जी जनार्दन ने ईटीवी भारत से अपराध और पुलिसिंग से जुड़े मामलों में खास बातचीत की.

ADG जी जनार्दन से ईटीवी भारत की खास बातचीत

ईटीवी भारत से खास बातचीत में एडीजी शहडोल ने बढ़ती नक्सली वारदातें, गांजा तस्करी, मानव तस्करी, पब्लिक से पुलिस का जुड़ाव संबंधी तमाम मामलों में खुलकर बात रखी. एडीजी जी जनार्दन ने कहा कि डिंडौरी जिले के सभी थाना प्रभारियों की आवश्यक बैठक ली गई है. इसमें पेंडिंग अपराध और सामाजिक बुराई से जुड़े अपराध जैसे- जुआ, सट्टा, मादक पदार्थ और लैंड माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.

नक्सलियों पर ये बोले एडीजी

एडीजी जी जनार्दन ने कहा कि नक्सली गतिविधियों का फिलहाल यहां कोई मूवमेंट नजर नहीं आ रहा है. लेकिन छत्तीसगढ़ में इनके काफी सक्रिय होने के कारण यहां के बॉर्डर, मुंगेली छत्तीसगढ़ से लगा होना है. इसलिए यहां पर हमारा जितना भी बल है, उसको सक्रिय करेंगे, सूचना तंत्र मजबूत करेंगे और अतिरिक्त बल एसएएफ और हॉक फोर्स बुलवाकर नक्सलियों पर लगाम लगाया जाएगा.

गांजे के खिलाफ पुलिस सख्त

एडीजी जी जनार्दन ने बताया कि गांजे के कई सारे केस पुलिस अधीक्षक के द्वारा किए गए हैं. अभी भी गांजा जिले में परिवहन होता है, उसमें सर्विलांस के माध्यम से जितने लोग भी शामिल हैं, उसमें कार्रवाई करेंगे और वाहन चेकिंग की कार्रवाई के लिए भी पार्टी लगाई गई है. जो गांजे की खरीद-फरोख्त करने वाले हैं इनकी सूची बना करके कार्रवाई करेंगे.

पुलिस-पब्लिक के बेहतर संबंध पर जोर

पब्लिक से पुलिस का बेहतर संबंध बने इसके लिए काफी योजना बनाई है. जितने भी अपराध होते हैं, उसमें क्या करें और क्या ना करें, हम ये सूची बनवा रहे हैं. जितने भी सार्वजनिक स्थान हैं, जैसे बस स्टैंड या होटल, सभी जगहों पर हम सूची लगाएंगे, ताकि यहां पर जो नाबालिक लड़कियां हैं, उन्हें बहला-फुसलाकर बाहर ले जाने और बलात्कार जेसे अपराधों को रोका जा सके.

डिंडौरी। शहडोल रेंज के एडीजी जी जनार्दन अपने एक दिवसीय दौरे पर डिंडौरी पहुंचे. जहां उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम में जिले के सभी थाना चौकी प्रभारियों की बैठक ली. बैठक में उन्होंने गंभीर अपराधों पर लगाम सहित पेंडिंग पड़े केसों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए. वहीं बैठक के बाद एडीजी जी जनार्दन ने ईटीवी भारत से अपराध और पुलिसिंग से जुड़े मामलों में खास बातचीत की.

ADG जी जनार्दन से ईटीवी भारत की खास बातचीत

ईटीवी भारत से खास बातचीत में एडीजी शहडोल ने बढ़ती नक्सली वारदातें, गांजा तस्करी, मानव तस्करी, पब्लिक से पुलिस का जुड़ाव संबंधी तमाम मामलों में खुलकर बात रखी. एडीजी जी जनार्दन ने कहा कि डिंडौरी जिले के सभी थाना प्रभारियों की आवश्यक बैठक ली गई है. इसमें पेंडिंग अपराध और सामाजिक बुराई से जुड़े अपराध जैसे- जुआ, सट्टा, मादक पदार्थ और लैंड माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.

नक्सलियों पर ये बोले एडीजी

एडीजी जी जनार्दन ने कहा कि नक्सली गतिविधियों का फिलहाल यहां कोई मूवमेंट नजर नहीं आ रहा है. लेकिन छत्तीसगढ़ में इनके काफी सक्रिय होने के कारण यहां के बॉर्डर, मुंगेली छत्तीसगढ़ से लगा होना है. इसलिए यहां पर हमारा जितना भी बल है, उसको सक्रिय करेंगे, सूचना तंत्र मजबूत करेंगे और अतिरिक्त बल एसएएफ और हॉक फोर्स बुलवाकर नक्सलियों पर लगाम लगाया जाएगा.

गांजे के खिलाफ पुलिस सख्त

एडीजी जी जनार्दन ने बताया कि गांजे के कई सारे केस पुलिस अधीक्षक के द्वारा किए गए हैं. अभी भी गांजा जिले में परिवहन होता है, उसमें सर्विलांस के माध्यम से जितने लोग भी शामिल हैं, उसमें कार्रवाई करेंगे और वाहन चेकिंग की कार्रवाई के लिए भी पार्टी लगाई गई है. जो गांजे की खरीद-फरोख्त करने वाले हैं इनकी सूची बना करके कार्रवाई करेंगे.

पुलिस-पब्लिक के बेहतर संबंध पर जोर

पब्लिक से पुलिस का बेहतर संबंध बने इसके लिए काफी योजना बनाई है. जितने भी अपराध होते हैं, उसमें क्या करें और क्या ना करें, हम ये सूची बनवा रहे हैं. जितने भी सार्वजनिक स्थान हैं, जैसे बस स्टैंड या होटल, सभी जगहों पर हम सूची लगाएंगे, ताकि यहां पर जो नाबालिक लड़कियां हैं, उन्हें बहला-फुसलाकर बाहर ले जाने और बलात्कार जेसे अपराधों को रोका जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.