डिंडौरी। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर अब मैदानी इलाकों पर भी पड़ रहा है. उत्तर भारत सहित मध्य भारत में भी दिनोंदिन पारा गिरता जा रहा है. सर्द हवा और कोहरे की वजह लोगों को खासी परेशानी हो रही है. डिंडौरी जिले में शुक्रवार को अधिकतम तामपान 7 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस रहा, जो पिछले साल के मुकाबले सबसे कम है.
डिंडौरी में शुक्रवार को सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा. दोपहर बाद धूप निकलने से लोगों को ठंड से थोड़ी राहत जरूर मिली, लेकिन सर्द हवाओं से लोगों की मुसीबत खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. शाम होते ही फिर से ठंड के तेवर ऊपर पहुंच जाते हैं. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अभी कुछ दिन और ठंड से राहत मिलने की संभावना नहीं है.
सुबह घने कोहरे और धुंध की वजह से दिन का तापमान कम रहा. ठिठुरन से राहत पाने के लिए लोग अलाव के किनारे बैठे दिखे. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का सिलसिला जारी है. इस वजह से सर्दी से अभी राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. रात के साथ दिन के तापमान में कमी बरकरार रहेगी.
गत दो-तीन दिनों से कोहरे के साथ लोगों को भीषण सर्दी का सामना करना पड़ रहा है. मंगलवार की शाम कोहरा पड़ना शुरू हो गया. हाईवे के साथ ही शहर में वाहनों के पहिए थमे रहे. दोपहर डेढ़ बजे तक कोहरे का असर बना रहा. डिंडौरी में ठंड और सर्द हवाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं.