ETV Bharat / state

मानसून से पहले नालों की सफाई की नगर परिषद को नहीं है फिक्र, बीमारियों के फैलने का बना हुआ है खतरा

डिंडौरी नगर परिषद की कार्यप्रणाली से इन दिनों वार्ड के लोग खासे नाराज दिखाई दे रहे हैं. कई सालों से नालों की सफाई नगर परिषद डिंडौरी द्वारा नहीं कराई गई है. वहीं नालों पर हो रहे अतिक्रमण पर भी परिषद मौन धारण किये बैठा है.

author img

By

Published : Jun 21, 2019, 2:25 PM IST

नालों में भरा कचरा

डिंडौरी। नगर परिषद की उदासीनता का एक नया मामला सामने आया है. डिंडौरी के 15 वार्डों में बने बड़े नालों की सफाई नियमित न होने के चलते इलाके में बीमारी का खतरा बना हुआ है. स्थानीय निवासी खासे परेशान हैं. इसके साथ ही नालों पर किए गए अतिक्रमण पर विभाग अपनी अलग ही दलील दे रहा है.
बात अगर डिंडौरी नगर परिषद वार्ड क्रमांक 2 सहित 5,8,9,10,11 की महिलाओं ने नगर परिषद के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए आरोप लगाए हैं, अधिकारी इस तरफ कोई ध्यान नहीं देते हैं.

नालों में भरा कचरा


⦁ वार्ड क्रमांक 9 के ईदगाह मोहल्ले से लगा बड़ा नाला गंदगी से भरा है
⦁ बारिश से पहले साफ न होने पर नर्मदा में मिल जाएगा कचरा और गंदगी
⦁ स्थानीय लोगों को सता रहा है बीमारी फैलने का डर
⦁ अतिक्रमण करने वाले मकान मालिकों को नगर परिषद अब तक नहीं कर सका चिन्हित


इस मामले में नगर परिषद के सीएमओ से बात की गई तो उनका कहना है, कि नालों की सफाई नियमित की जाती है. उन्होंने कहा कि नालों पर किये गए अतिक्रमण को चिन्हित कर राजस्व अमले के साथ हटाने की कार्रवाई की जाएगी.

डिंडौरी। नगर परिषद की उदासीनता का एक नया मामला सामने आया है. डिंडौरी के 15 वार्डों में बने बड़े नालों की सफाई नियमित न होने के चलते इलाके में बीमारी का खतरा बना हुआ है. स्थानीय निवासी खासे परेशान हैं. इसके साथ ही नालों पर किए गए अतिक्रमण पर विभाग अपनी अलग ही दलील दे रहा है.
बात अगर डिंडौरी नगर परिषद वार्ड क्रमांक 2 सहित 5,8,9,10,11 की महिलाओं ने नगर परिषद के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए आरोप लगाए हैं, अधिकारी इस तरफ कोई ध्यान नहीं देते हैं.

नालों में भरा कचरा


⦁ वार्ड क्रमांक 9 के ईदगाह मोहल्ले से लगा बड़ा नाला गंदगी से भरा है
⦁ बारिश से पहले साफ न होने पर नर्मदा में मिल जाएगा कचरा और गंदगी
⦁ स्थानीय लोगों को सता रहा है बीमारी फैलने का डर
⦁ अतिक्रमण करने वाले मकान मालिकों को नगर परिषद अब तक नहीं कर सका चिन्हित


इस मामले में नगर परिषद के सीएमओ से बात की गई तो उनका कहना है, कि नालों की सफाई नियमित की जाती है. उन्होंने कहा कि नालों पर किये गए अतिक्रमण को चिन्हित कर राजस्व अमले के साथ हटाने की कार्रवाई की जाएगी.

Intro:एंकर _ डिंडौरी नगर परिषद की उदासीनता का नया चेहरा सामने आया है जहाँ डिंडौरी के 15 वार्डो में बने बड़े नालों की सफाई नियमित न होने के चलते जहाँ वार्डवासी खासे परेशान है तो वही बीमारियों का खतरा भी मंडराया हुआ है हालात यह है कि कई वार्डो में सालो से काबिज मकान मालिकों की वजह से न तो नालों की सफाई हो पाई है तो न ही नालों से अतिक्रमण हटाया गया है आलम यह है कि लगातार नालों पर अतिक्रमण जारी है और विभाग अपनी अलग ही दलील दी रहा है।


Body:वि ओ 01 डिंडौरी नगर परिषद की कार्यप्रणाली से इन दिनों वार्ड के लोग खासे नाराज दिखाई दे रहे है।कारणों की वजह है कि कई सालों से नालों की सफाई नगर परिषद डिंडौरी द्वारा कराई नही गई वही नालों पर हो रहे अतिक्रमण पर भी परिषद मौन धारण किये बैठा है। बात अगर डिंडौरी नगर परिषद ले वार्ड क्रमांक 2 सहित 5,8,9,10,11 की करे तो नाले नालियां में तब्दील हो चुके है। जो नाले अभी बचे है उनकी सफाई नगर परिषद द्वारा सालो से नही कराई गई है जिसकी वजह से वार्डवासी महिलाओ ने नगर परिषद पर आक्रोश व्यक्त करते हुए आरोप लगाए है कि नगर परिषद अधिकारी इस तरफ कोई ध्यान नही देते है।वार्ड क्रमांक 9 के ईदगाह मोहल्ले से लगे बड़े नाले में अभी भी गंदगी बजबजा रही है जो बारिश के पूर्व साफ़ नही की गई तो इसका पूरा मलमूत्र कचरा सीधे नर्मदा में बहकर समाहित हो जाएगा जिससे बीमारी फैलने का खतरा है।वार्ड की महिलाओ ने मांग की है कि नगर परिषद जल्द ही नाले की सफाई करें। लेकिन हैरत की बात है कि अब तक बड़े नालों पर अतिक्रमण करने वाले मकान मालिकों को नगर परिषद चिन्हित भी नही कर सका है।जिससे कार्यवाही पर सवाल खड़े होने लगे है।

वि ओ 02 इसी तरह डिंडौरी नगर परिषद के सिविल लाइन वार्ड,नर्मदा गंज,सूबखार इलाके ,खनूजा कालोनी सहित पुरानी डिंडौरी में बने नालों के यही हाल है। इस मामले में नगर परिषद के सीएमओ से बात की गई तो उनका कहना है कि नालों की सफाई नियमित की जाती है वही नालों पर किये गए अतिक्रमण को चिन्हित कर राजस्व अमले के साथ हटाने की कार्यवाही की जाएगी।


Conclusion:बाइट 1_ मीना बर्मन,वार्डवासी
बाइट 2_ सरोज बर्मन ,वार्डवासी
बाइट 3_ शशांक आर्मो,मुख्य नगर परिषद अधिकारी डिंडौरी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.