डिंडौरी। आज जहां विश्व में कोरोना वायरस ने वैश्विक महामारी का रूप लेकर आम जनमानस को बुरी तरह प्रभावित किया है. ऐसे हालात में करंजिया विकास खंड के ग्राम पंचायत धवाडोंगरी के धनरास गांव की रहने वाली दिव्यांग महिला द्रोपदी बाई सामाजिक गतिविधियों में लगी हुई हैं. द्रोपदी लाठी लेकर दीवारों पर नारे लिखकर कोरोना वायरस से बचने के लिए लोगों को जागरूक कर रही है.
द्रोपदी का कहना है कि टीवी, सोशल मीडिया के माध्यम से देश-विदेश में कोरोना की स्थिति की जानकारी देखने-सुनने मिल रही है. कुछ स्थानों पर तो कोरोना की वजह से भयावह स्थिति निर्मित हो गई है तो कहीं संक्रमितों की संख्या दिन पर दिन बढ़ रही है. ऐसी स्थिति में गांव के लोगों को इस बीमारी से सुरक्षित रहने की बजाय प्रेरित किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि अभी इस मिशन की शुरूआत गांव से की गई है, लेकिन और लोगों को जोड़कर इस तरह की गतिविधि गांव-गांव में संचालित की जाएगी. इस कार्य में तेजस्विनी मेकलसुता संघ के ईश्वर साहू सहित अन्य महिला कार्यकर्ता उसका हौसला बढ़ाती हैं.