डिंडौरी। शहपुरा स्थित संस्कार पब्लिक स्कूल के संचालक लाला प्रसाद झारिया ने कोरोना वायरस को लेकर एक अच्छी पहल की है, जिसमें उन्होंने स्कूल को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाने के लिए एसडीएम को लिखा पत्र लिखा है.
स्कूल संचालक लाला प्रसाद झारिया ने कहा कि उन्हें खुशी होगी कि वो किसी भी तरह से महामारी के दौरान समाज के काम आ सकें. स्कूलों में वैसे भी छुट्टियां घोषित हो गई हैं. ऐसे में अगर स्कूल कैंपस का उपयोग प्रशासन समाज की भलाई के लिए किया जाए, तो बेहतर ही होग.
पत्र में लिखा है कि संस्कार पब्लिक स्कूल आईटीआई कॉलेज रोड, वार्ड नंबर-2 शहपुरा में स्थित है, जहां 10 कमरे, शौचालय, बिजली, पानी, पंखे जैसी व्यवस्था के साथ पर्याप्त मात्रा में खुला मैदान उपलब्ध है. कोरोना वायरस से पीड़ित और जिनके पास रहने के लिए घर नहीं है. प्रशासन इस भवन का उपयोग कर सकती है. महामारी के दौरान स्कूल का उपयोग नि:शुल्क रूप से तीन महीने के लिए किया जा सकता है.