डिंडौरी। शहर के केंद्रीय विद्यालय का उन्नयन इसी साल हुआ है लेकिन विद्यालय में पढ़ाई अभी भी शुरु नहीं हुई है. जिससे परेशान होकर छात्रों एवं उनके परिजनों नें कलेक्टर से मिलकर इसकी शिकायत की है. इस दौरान शहपुरा विधायक भूपेंद्र मरावी भी मौजूद रहे.
यह स्कूल पहले से दसवीं कक्षा तक थी लेकिन इसी साल इसे बारवीं तक किया गया है. जिससे बच्चों ने यहां पर एडमिशन भी करा लिया लेकिन एक माह बीत जाने के बाद भी पढ़ाई शुरु नहीं हुई. अभिभावकों का आरोप है कि इस समस्या पर विद्यालय प्रबंधन भी कोई सही जानकारी नहीं दे रहा है. जिससे उनके बच्चों का भविष्य अधर में लटका हुआ है.
कलेक्टर से मिलने के बाद विधायक नें कहा कि कलेक्टर को मामले से अवगत कराया गया है. जिस पर कलेक्टर ने विभाग के कमिश्नर को निर्देशित कर दिया है.