डिंडौरी। जिले में दिवाली की छुट्टी मनाकर लौट रहे शासकीय विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों का कोविड टेस्ट करवाया गया. सीएमएचओ के मुताबिक लगभग 300 लोगों का रोजाना कोरोना टेस्ट हो रहा है. सुरक्षा के मद्देनजर जिला प्रशासन ने ये कोविड टेस्ट कराने का कदम उठाया है. साथ ही डिंडौरी मुख्यालय और ब्लॉक लेवल में रोजाना कोविड टेस्ट हो रहे हैं.
दिवाली पर्व और अपने अन्य कामों के लिए छुट्टी बिता कर वापस काम पर लौटे शासकीय अधिकरी व कर्मचारियों का डिंडौरी कलेक्ट्रेट में कोविड टेस्ट कराया गया है. वहीं टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही ऐसे अधिकारियों और कर्मचारियों को दफ्तर में एंट्री दी गई.
बता दें, कि सुरक्षा के मद्देनजर यह कदम जिला प्रशासन ने उठाया है. डिंडौरी के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आरके मेहरा ने बताया कि कोरोना वायरस अभी खत्म नहीं हुआ है. इस पर काबू पाने के लिए कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करना चाहिए.
डॉ आरके मेहरा ने ईटीवी भारत से बातचीत में ये भी बताया कि जिला कलेक्ट्रेट में ऐसे अधिकारी व कमर्चारियों का कोविड टेस्ट कराया गया, जिनमें सर्दी, खासी, जुखाम के लक्षण दिखाई दे रहे हैं. वहीं मुख्यालय और ब्लॉक स्तर पर रोजाना कोरोना वायरस का टेस्ट किया जा रहा है.