डिंडौरी। प्रदेशव्यापी घंटानाद आंदोलन के तहत बीजेपी कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे और घंटा बजाकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कलेक्ट्रेट में भारी सख्या में पुलिस बल तैनात किए गए थे. इस घंटानाद आंदोलन का नेतृत्व करने जबलपुर से बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद गोटिया डिंडौरी पहुंचे. घंटानाद आंदोलन में पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे सहित अन्य पदाधिकारी भी शामिल हुए.
विनोद गोटिया ने प्रदेश की कमलनाथ सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, कि कांग्रेस सरकार अपने वादों को पूरा करने में असफल रही है, जिसके चलते पूरे प्रदेश में व्यवस्था बेपटरी हो चुकी है, साथ ही उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश में बेरोजगार युवाओं, महिलाओं और किसानों के मुद्दे की बात करें, तो कमलनाथ सरकार असफल रही है. गोटिया ने कहा कि प्रदेश सरकार को कुम्भकरण की नींद से जगाने के लिए बीजेपी को सड़कों पर उतरना पड़ रहा है.
बता दें कि बीजेपी की घंटानाद रैली पार्टी कार्यालय से गुजरती हुई कलेक्ट्रेट पहुंची. जहां अंदर घुसने की कोशिश कर रहे कार्यकर्ताओं की पुलिस से झूमाझटकी भी हो गई.