डिंडौरी। जिले में शनिवार को यानी अगस्त माह के पहले दिन कोरोना के 10 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिला अस्पताल में डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मैनेजर (DPM) विक्रम सिंह ने बताया कि इनमें शहपुरा ब्लॉक के 4, अमरपुर के 3, मेहंदवानी 2 और डिंडौरी का 1 मरीज शामिल है. डिंडौरी और अमरपुर में मिले संक्रमितों की जानकारी निकाली जा रही है, जबकि मेहंदवानी के भर्राटोला का 21 वर्षीय, पगनिया का 19 वर्षीय युवक और शहपुरा के पहरुआ का 1, खैरभगदू का 1 और मानिकपुर के 2 मरीज संक्रमित मिले हैं.
जिले में संक्रमित एक्टिव केसों की संख्या 17 हो गई है, वहीं अबतक मिले कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 48 पहुंच गई है. जिसमें से 31 ठीक हो गए हैं और उन्हें घर भेज दिया गया है. जिले में बीते 13 दिन में कोरोना के 16 मरीज मिले हैं. आंकड़ों की माने तो दूसरी बार कोरोना फ्री होने के बाद जिले में बीते 13 दिनों में 16 पॉजिटिव मरीज मिले हैं.
बता दें अप्रैल में पहला कोरोना मरीज मिलने के बाद 17 जुलाई को अंतिम मरीज को डिस्चार्ज करने के बाद जिला दूसरी बार कोरोना फ्री हुआ था. वहीं 19 जुलाई से फिर संक्रमित मरीज मिलने का क्रम शुरू हुआ जिसके बाद 1 अगस्त तक जिले में कुल 17 एक्टिव केस हो गए हैं. वहीं देश और प्रदेश में भी संक्रमित मरीजों का आंकड़ा रोज बढ़ रहा है. रोजाना मरीज ठीक भी हो रहे हैं.
WHO की चेतावनी और केंद्रीय गृह मंत्रालय की हिदायत के मुताबिक बहुत संभलकर रहने की जरूरत है. दो गज की दूरी का पालन, मास्क, साबुन, सेनिटाइजर आदि को समय समय पर इस्तेमाल करना बहुत जरुरी है. ताकि फिर से जिले को कोरोना फ्री बनाया जा सके.