ETV Bharat / state

छोटे भाई ने बड़े पर चलाई तलवार, इलाज के दौरान हुई मौत - BarKheda news

खेत में काम कर रहे दो सगे भाइयों का आपस मे विवाद होने पर छोटे भाई ने बड़े भाई को सिर में तलवार मार दी. अस्पताल में इलाज के दौरान बड़े भाई चम्पालाल की मौत हो गई . पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

छोटे भाई ने बड़े भाई को तलवार मारने से हुई मौत
author img

By

Published : Nov 13, 2019, 1:09 PM IST

Updated : Nov 13, 2019, 2:22 PM IST

धार।राजोद थाना क्षेत्र के बरखेड़ा गांव में खेत पर काम करने के दौरान दो सगे भाइयों में विवाद हो गया. छोटे भाई गेंदालाल ने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर बड़े भाई चम्पालाल को सिर में तलवार मार दी. परिवार ने राजोद थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.

जमीनी विवाद में दो भाइयों के बीच झगड़ा, बड़े भाई की मौत

सिर में तलवार लगने से चम्पालाल की हालत बिगड़ गई, जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरदारपुर लाया गया.चम्पालाल का प्राथमिक उपचार कर धार के प्राईवेट अस्पताल में रेफर किया गया. कोई आराम नहीं मिलने पर परिवार ने पीड़ित को गुजरात के अस्पताल में भर्ती करवाया. चोट गंभीर होने पर कुछ दिन बाद उसका निधन हो गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया वहीं तीन आरोपी अभी फरार हैं जिससे राजोद पुलिस पर सवाल खड़े होने लगे हैं.

परिवार ने जिला पुलिस अधिक्षक धार को आवेदन दिया और सुरक्षा की मांग करते हुए कहा कि आरोपियों को पुलिस ने अभी तक नहीं पकड़ा जिससे हमारी जान को खतरा है. फरार चल रहे पवन उर्फ बबलू मारू, घन्नाबाई मारू, पूजा मारू की गिरफ्तारी की मांग की है. पुलिस ने आईपीसी की धारा 294, 323, 506, 34 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.

धार।राजोद थाना क्षेत्र के बरखेड़ा गांव में खेत पर काम करने के दौरान दो सगे भाइयों में विवाद हो गया. छोटे भाई गेंदालाल ने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर बड़े भाई चम्पालाल को सिर में तलवार मार दी. परिवार ने राजोद थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.

जमीनी विवाद में दो भाइयों के बीच झगड़ा, बड़े भाई की मौत

सिर में तलवार लगने से चम्पालाल की हालत बिगड़ गई, जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरदारपुर लाया गया.चम्पालाल का प्राथमिक उपचार कर धार के प्राईवेट अस्पताल में रेफर किया गया. कोई आराम नहीं मिलने पर परिवार ने पीड़ित को गुजरात के अस्पताल में भर्ती करवाया. चोट गंभीर होने पर कुछ दिन बाद उसका निधन हो गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया वहीं तीन आरोपी अभी फरार हैं जिससे राजोद पुलिस पर सवाल खड़े होने लगे हैं.

परिवार ने जिला पुलिस अधिक्षक धार को आवेदन दिया और सुरक्षा की मांग करते हुए कहा कि आरोपियों को पुलिस ने अभी तक नहीं पकड़ा जिससे हमारी जान को खतरा है. फरार चल रहे पवन उर्फ बबलू मारू, घन्नाबाई मारू, पूजा मारू की गिरफ्तारी की मांग की है. पुलिस ने आईपीसी की धारा 294, 323, 506, 34 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Intro:धार-सरदारपुर खेत पर सेडा़ फड़ने के विवाद मे छोटे भाई ने बड़े भाई की कर दी हत्या ,

सरदारपुर- पुरा मामला राजोद थाने क्षैत्र के ग्राम बरखेड़ा में 29 अक्टूबर को दिन में खेत पर सेडा़ फाडने को लेकर दो सगे भाईयों में विवाद हो गया , छोटे भाई गेंदालाल पिता गंगाराम मारू ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर बडे भाई चम्पालाल पिता गंगाराम मारु को उल्टी तलवार से सिर में मार दी जिससे सिर में गंभीर चोंट आई, परिवार ने राजोद थाने पर एफआईआर दर्ज कराई पुलीस ने 294,323,506,34आईपीसी की धारों के तहत मुकदमा दर्ज किया।चम्पालाल की हालत गम्भीर होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य कन्द्र सरदारपुर लाया गया, जहा प्राथमीक उपचार कर गंभीर हालत मे धार रेफर किया ,परिवार धार प्राईवेट हास्पिटल में भर्ती करवाया धार में भी सुधार नही होने पर परिवार गुजरात हास्पिटल मे भर्ती किया चोंट गंभीर होने की स्थिति में कुछ दिन बाद निधन हो गया। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया तीन आरोपी पुलिस की गीरफ्त से दुर है। पुलिस डायरी आने पर धार 302 की धारा बडाने की बात कर रही है Body:धार-सरदारपुर खेत पर सेडा़ फड़ने के विवाद मे छोटे भाई ने बड़े भाई की कर दी हत्या ,

सरदारपुर- पुरा मामला राजोद थाने क्षैत्र के ग्राम बरखेड़ा में 29 अक्टूबर को दिन में खेत पर सेडा़ फाडने को लेकर दो सगे भाईयों में विवाद हो गया , छोटे भाई गेंदालाल पिता गंगाराम मारू ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर बडे भाई चम्पालाल पिता गंगाराम मारु को उल्टी तलवार से सिर में मार दी जिससे सिर में गंभीर चोंट आई, परिवार ने राजोद थाने पर एफआईआर दर्ज कराई पुलीस ने 294,323,506,34आईपीसी की धारों के तहत मुकदमा दर्ज किया।चम्पालाल की हालत गम्भीर होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य कन्द्र सरदारपुर लाया गया, जहा प्राथमीक उपचार कर गंभीर हालत मे धार रेफर किया ,परिवार धार प्राईवेट हास्पिटल में भर्ती करवाया धार में भी सुधार नही होने पर परिवार गुजरात हास्पिटल मे भर्ती किया चोंट गंभीर होने की स्थिति में कुछ दिन बाद निधन हो गया। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया तीन आरोपी पुलिस की गीरफ्त से दुर है। पुलिस डायरी आने पर धार 302 की धारा बडाने की बात कर रही है , कई दिन बीत जाने के बाद भी तीन आरोपियो को अभी तक नही पकड़ पाई है , जिससे राजोद पुलिस पर सवालिया निशान खडे़ हो गये है। Conclusion:धार-सरदारपुर खेत पर सेडा़ फड़ने के विवाद मे छोटे भाई ने बड़े भाई की कर दी हत्या ,

सरदारपुर- पुरा मामला राजोद थाने क्षैत्र के ग्राम बरखेड़ा में 29 अक्टूबर को दिन में खेत पर सेडा़ फाडने को लेकर दो सगे भाईयों में विवाद हो गया , छोटे भाई गेंदालाल पिता गंगाराम मारू ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर बडे भाई चम्पालाल पिता गंगाराम मारु को उल्टी तलवार से सिर में मार दी जिससे सिर में गंभीर चोंट आई, परिवार ने राजोद थाने पर एफआईआर दर्ज कराई पुलीस ने 294,323,506,34आईपीसी की धारों के तहत मुकदमा दर्ज किया।चम्पालाल की हालत गम्भीर होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य कन्द्र सरदारपुर लाया गया, जहा प्राथमीक उपचार कर गंभीर हालत मे धार रेफर किया ,परिवार धार प्राईवेट हास्पिटल में भर्ती करवाया धार में भी सुधार नही होने पर परिवार गुजरात हास्पिटल मे भर्ती किया चोंट गंभीर होने की स्थिति में कुछ दिन बाद निधन हो गया। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया तीन आरोपी पुलिस की गीरफ्त से दुर है। पुलिस डायरी आने पर धार 302 की धारा बडाने की बात कर रही है , कई दिन बीत जाने के बाद भी तीन आरोपियो को अभी तक नही पकड़ पाई है , जिससे राजोद पुलिस पर सवालिया निशान खडे़ हो गये है। परिवार कहना है कि पुलिस ने कई दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक गिरफ्तार नही किया है जिससे हमें जान का खतरा भी बना हुआ है । परिवार ने जिला पुलिस अधिक्षक धार को आवेदन दिया, फरार चल रहे पवन उर्फ बबलू मारू ,घन्ना बाई मारू ,पूजा मारू की गीरफ्तारी की मांग की है ,
बाईट (1)नारायण मारु मृतक पुत्र (2)एमपी वर्मा थाना प्रभारी राजोद
Last Updated : Nov 13, 2019, 2:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.