धार। इन दिनों यूरिया खाद के लिए मध्यप्रदेश में कमी देखने को मिल रही है. धार के ग्राम मोहनपुरा के किसान रमेश की खाद बिक्री केंद्र पर कार्यरत कर्मचारी अरुण सिन्हा के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. रमेश ने बताया कि वह सुबह यूरिया खाद लेने के लिए लाइन लगा था.
पानी पीकर वापिस आने पर केंद्र के कर्मचारी ने लाइन में लगे दूसरे किसानों को खाद बांटने का काम शुरू कर दिया था. जब मैने खाद के लिए पावती दी तो अरुण ने मेरी पावती फेंक दी. जिसके बाद मेरे और अरुण के बीच विवाद हो गया और अरुण ने मेरे साथ मारपीट की. इस घटना के बाद दोनों धार कोतवाली पहुंचे और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
धार कोतवाली पुलिस ने किसान रमेश और खाद बिक्री केंद्र के कर्मचारी अरुण सिन्हा की शिकायत पर मारपीट के मामले की जांच शुरू कर दी है.