धार। जिले के बाग थाना अंतर्गत गांव बंधनिया के समीप पुलिस और ग्रामीणों के साथ बदमाशों की मुठभेड़ हुई. इस दौरान बदमाशों ने पुलिस और ग्रामीणों के ऊपर फायरिंग की. वही जवाब में पुलिस ने भी बदमाशों के उपर फायरिंग की. इस घटना में दो बदमाशों की गोली लगने से मौत हो गई, जिसके बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच कार्रवाई शुरू कर दी है.
दरअसल आरोपी उमेश अपनी पत्नी को लेने बाग थाना अंतर्गत गांव मगरदा में गया था, जहां पर उसकी पत्नी के परिजनों का उमेश के साथ विवाद हो गया. इस घटना के बाद में उमेश ने अपने साथियों को बुलाया और अपने ससुराल वालों से विवाद करने लगा. मामला बढ़ता देख उमेश की पत्नी के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को आता देख उमेश अपने तीन अन्य साथियों के साथ मौके से फरार हो गया.
जब पुलिस और ग्रामीणों ने उनका पीछा किया तो बंधनिया के समीप उमेश और उसके साथियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस की ओर से भी बदमाशों के ऊपर फायरिंग की गई. इस घटना में दो बदमाशों की मौत हो गई. उमेश और उसका एक अन्य साथी मौके से फरार हो गए, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है. मृतक दो बदमाशों का पोस्टमार्टम बाग के शासकीय अस्पताल में चल रहा है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के पास से दो देशी कट्टे और चोरी की दो बाइक जब्त की है. अभी मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है.
मामले की जानकारी देते हुए एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी उमेश आदतन अपराधी हैं, जिसके ऊपर धार और अन्य जिलों में करीब 20 अलग-अलग मामले दर्ज हैं.