धार। जिले के लिए आज राहत की खबर है. क्योंकि 2 कोरोना मरीज जंग जीतकर डिस्चार्ज हुए हैं. जिसके बाद जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित एक्टिव केसों की संख्या 14 से घटकर 12 हो चुकी है, जिनमें से 10 लोगों का इलाज धार में चल रहा है ,तो वहीं 2 मरीजों का उपचार इंदौर में किया जा रहा है.
आपको बता दें कि धार जिले में कोरोना वायरस से 125 लोग संक्रमित हुए हैं, जिनमें से 110 मरीज कोरोना वायरस से जंग जीतकर पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, अब केवल 12 मरीजों का उपचार चल रहा है, जिनमें से 10 मरीजों का उपचार धार में हो रहा है तो 2 मरीजों का उपचार इंदौर में किया जा रहा है. जिन लोगों का धार में उपचार चल रहा है, उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है.
कयास लगाए जा रहे हैं कि वह भी जल्द ही कोरोना वायरस से जंग जीतकर पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर जल्द अपने घर लौटेंगे. कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से धार जिले में 2 लोगो की मौत हो चुकी है. जिनमें से दो मामले कुक्षी के और एक मामला धार का है, कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है.