ETV Bharat / state

दंपति के साथ मारपीट कर बदमाशों ने की लाखों की डकैती, दो घरों को बनाया निशाना - पिपलाज

मनावर थाना क्षेत्र के पिपलाज में डकैतों ने धावा बोलकर एक दंपति के साथ मारपीट की और लाखों के जेवर समेत डेढ़ लाख रुपये नगद रुपया लूट लिया.

बदमाशों ने की लाखों की डकैती
author img

By

Published : Sep 18, 2019, 7:34 PM IST

धार। बीती रात मनावर थाना के पिपलाज में 10 से 12 डकैतों ने दो घरों में धावा बोल दिया. बदमाशों ने एक दंपति से मारपीट करके लाखों रुपए लूट लिए. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस और 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची, जिसके बाद घायल दंपति को बड़वानी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बदमाशों ने की लाखों की डकैती

बदमाशों ने इस वारदात को धर्मेंद्र सनपरा और कन्हैया मालवीया के घर में अंजाम दिया, जहां धर्मेंद्र सनपरा के घर से 20 -25 हजार रुपये नगद समेत चांदी के जेवर भी लूट लिया. वहीं कन्हैया मालवीया के घर से 8 से 10 तोला सोने- चांदी के आभूषण के अलावा लगभग 1 लाख नगद लूट ले गए.

डकैतों ने कन्हैया मालवीया और उनकी पत्नी के साथ मारपीट भी की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. मौके पर पहुंची पुलिस मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है.

धार। बीती रात मनावर थाना के पिपलाज में 10 से 12 डकैतों ने दो घरों में धावा बोल दिया. बदमाशों ने एक दंपति से मारपीट करके लाखों रुपए लूट लिए. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस और 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची, जिसके बाद घायल दंपति को बड़वानी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बदमाशों ने की लाखों की डकैती

बदमाशों ने इस वारदात को धर्मेंद्र सनपरा और कन्हैया मालवीया के घर में अंजाम दिया, जहां धर्मेंद्र सनपरा के घर से 20 -25 हजार रुपये नगद समेत चांदी के जेवर भी लूट लिया. वहीं कन्हैया मालवीया के घर से 8 से 10 तोला सोने- चांदी के आभूषण के अलावा लगभग 1 लाख नगद लूट ले गए.

डकैतों ने कन्हैया मालवीया और उनकी पत्नी के साथ मारपीट भी की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. मौके पर पहुंची पुलिस मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है.

Intro:धार/मनावर बीती रात्रि 10 से 15 डकैतों ने दो घरों को बनाया निशाना दंपत्ति के साथ मारपीट कर लाखों रुपए के सोने चांदी के आभूषण व 1 लाख 50 हजार रुपये नगद ले उड़े डकैत दंपत्ति का जिला बड़वानी अस्पताल में इलाज जारीBody:धार/मनावर थाना अंतर्गत ग्राम पिपलाज में बीती रात्रि 10 से 12 डकैतों ने दो घरों को बनाया निशाना लाखो रुपये के सोने चांदी के आभूषण व लगभग 1 लाख 50 हजार नगद पर किया हाथ साफ डकैतों ने धर्मेंद्र सनपरा के घर से 20 से 25 हजार रुपये नगद चांदी के जेवर व कन्हैया मालवीया के घर दोनों पति पत्नी के साथ मारपीट कर गंभीर घायल किया जिसके बाद डकैतों ने घर मे रखे लाखो रुपये सोने के आभूषण गले का रानी हार 5 तोला,चेन 2 तोला,बाजूबंद 3 तोला,कान के झुमके 2 तोला लगभग 10 से 12 तोला सोने के आभूषण दोनों घरों से 1 लाख 50 हजार नगद व लगभग लाखो के सोने चांदी के आभूषण पर डकैतों ने दंपत्ति के साथ मारपीट कर की डकैती जिसकी ग्रामीणों की सूचना पर डायल 100 पुलिस व 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुची तब तक गंभीर घायल दंपत्ति की स्थिति देखते हुए परिजन अपने निजी वाहन से जिला बड़वानी अस्पताल ले गए जहा घायलो को बड़वानी के अस्पताल में इलाज जारी है पुलिस डकैतों की तलाश में जुटी
बाइट-01-गणेश मालवीया
बाइट-02-धर्मेन्द्र सनपराConclusion: मनावर थाना अंतर्गत 10 से 12 डकैतों ने दो घरों को बनाया निशाना दंपत्ति के साथ मारपीट कर लाखो रुपये के सोने चांदी के आभूषण के साथ 1 लाख 50 हजार रुपये नगद ले गए डकैत गभीर घायल दंपत्ति का जिला बड़वानी अस्पताल में इलाज जारी थाना मनावर के ग्राम पिपलाज की घटना
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.