धार। सरदारपुर उप जेल में हत्या के मामले में बंद विचाराधीन बंदी की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है. धारा 302 के मामले में जेल में बंद मृतक विचाराधीन कैदी की 27 अक्टूबर को रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद उसे धार के अस्पताल में भर्ती किया गया था. जहां इलाज के दौरान बंदी की मौत हो गई है.
सहायक जेल अधीक्षक प्रदीप डामोर ने पुष्टी करते हुए बताया कि राजोद थाने के खुटपला निवासी 302 के मामले के विचाराधीन बंदी की रेपिट किट से टेस्ट में रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद उसे धार के अस्पताल में भर्ती किया गया था लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.