धार। जिले के विज्ञान केंद्र में एकीकृत बागवानी विकास मिशन की तरफ से कार्यशाला का आयोजन किया गया. जहां किसानों को जैविक और मसाले की खेती के बारे में जानकारी दी गई. इस दौरान तकनीकी हस्तांतरण कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में महिला-पुरुष किसान शामिल हुए.
प्रशिक्षण शिविर में इंदौर कृषि महाविद्यालय से आए प्रोफेसर एमएम पटेल और ग्वालियर कृषि महाविद्यालय के डॉ. एसएन उपाध्याय ने कार्यशाला में पहुंचे किसानों को जैविक और मसाले की खेती करके लाभ कमाने की तरीके के बारे में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने किसानों को समझाया कि किस तरह पारंपरिक खेती के साथ मसालों की खेती कर लाभ कमा सकते हैं. इस कार्यशाला में किसानों को जैविक खाद की उपयोगिता की भी जानकारी दी गई, उन्होंने बताया कि जैविक खाद से कृषि भूमि को नया जीवन मिलेगा, भूमि की उर्वरक शक्ति बढ़ेगी. जिससे खेतों में ज्यादा से ज्यादा फसलों का उत्पादन कम लागत में हो सकेगा.
प्रशिक्षण शिविर में आए प्रोफेसरों ने कहा कि, मसाला खेती करने से किसानों को आर्थिक फायदा पहुंचेगा. जिससे किसान संपन्न हो पाएंगे. इस प्रशिक्षण शिविर में धार जिला पंचायत सीईओ संतोष वर्मा भी उपस्थित रहे. जिन्होंने किसानों को उन्नत खेती, मसाला खेती और जैविक खाद के उपयोग को लेकर संबोधित किया.