धार। प्रदेश में सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था की हालत कितनी खराब है, इसकी एक बानगी मनावर विकासखंड के बोन्दरपुरा शासकीय प्राथमिक विद्यालय में देखने को मिली. जहां शिक्षक के न आने से डेढ़ बजे तक स्कूल में ताला लगा रहा. जिससे बच्चे स्कूल के बाहर खेलते नजर आए. गांव के एक युवक ने इसकी जानकारी बीआरसी को दी. जिसके बाद मौके पहुंचे संकुल प्रभारी प्रकाश वर्मा ने स्कूल का निरीक्षण किया.
संकुल प्रभारी ने स्कूल का गेट खुलवाकर बच्चों को स्कूल में बिठाया. जिसके बाद बच्चों को पढ़ाने के लिए पास के गांव से टीचर की व्यवस्था की गई. वहीं फोन पर पूछने पर दोनों टीचरों ने अपनी गलती स्वीकारते हुए कहा कि वह प्राइवेट काम से गांव गए हुए हैं, जिससे वह स्कूल नहीं आए.
संकुल प्रभारी ने कहा कि मौके का पंचनामा तैयार कर शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए रिपोर्ट को वरिष्ट शिक्षा अधिकारी के पास भेजा जाएगा. जो भी दंडात्मक कार्रवाई होगी वह वरिष्ट अधिकारी ही करेंगे.