ETV Bharat / state

अपनी साइकिल के लिए जमा किए पैसे बच्ची ने सीएम राहत कोष में किए दान - सीेएम राहत कोष में बच्ची का दान

धार के कुक्षी में रहने वाली 6 वर्षीय बच्ची महिमा ने अपनी साइकिल के लिए जमा किए पैसों को कोरोना के खिलाफ जंग के लिए सीएम राहत कोष में दान दिया है.

six-year-girl-from-dhar-donated-money-which-she-collected-for-her-bicycle-to-cm-relief-fund
धार
author img

By

Published : Apr 13, 2020, 7:45 AM IST

Updated : Apr 13, 2020, 1:32 PM IST

धार। इस समय पूरा देश कोरोना वायरस से एकजुट होकर लड़ रहा है, इसी कड़ी में धार जिले की कुक्षी में रहने वाली 6 वर्षीय महिमा मिश्रा ने सराहनीय कदम उठाया है. इस बच्ची ने अपनी साइकिल के लिए जमा किए पैसों को कोरोना वायरस से लड़ाई के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में दान करा दिया है.

बच्ची ने सीएम राहत कोष में किया दान
six year girl from dhar donated money
महिमा का सीएम को पत्र

छात्रा ने सीएम के नाम लिखे अपने पत्र को भी तहलीलदार को सौंपा, महिमा मिश्रा के इस सराहनीय कदम की कुक्षी तहसीलदार ने भी जमकर सराहना की है.

धार। इस समय पूरा देश कोरोना वायरस से एकजुट होकर लड़ रहा है, इसी कड़ी में धार जिले की कुक्षी में रहने वाली 6 वर्षीय महिमा मिश्रा ने सराहनीय कदम उठाया है. इस बच्ची ने अपनी साइकिल के लिए जमा किए पैसों को कोरोना वायरस से लड़ाई के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में दान करा दिया है.

बच्ची ने सीएम राहत कोष में किया दान
six year girl from dhar donated money
महिमा का सीएम को पत्र

छात्रा ने सीएम के नाम लिखे अपने पत्र को भी तहलीलदार को सौंपा, महिमा मिश्रा के इस सराहनीय कदम की कुक्षी तहसीलदार ने भी जमकर सराहना की है.

Last Updated : Apr 13, 2020, 1:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.