धार। सरदारपुर में पुलिस ने लाखों रुपये की अवैध अंग्रेजी शराब से भरी चार पहिया गाड़ी पकड़ी है. बता दें की रिगनोद चौकी प्रभारी ने अपनी टीम के साथ रात्रि गश्त पर निकले थे, तभी मुखबिर की सूचना के आधार पर एक चार पहिया गाड़ी जो राजगढ़ से टाण्डा की ओर जा रही गाड़ी को पकड़ा. जिसके बाद पुलिस ने तारा घाटी पर घेराबंदी कर चार पहिया गाड़ी को पकड़ लिया, जहां चालक मौके से फरार हो गया.
वहीं वाहन को चेक करने पर उसमें से 1096 बियर की पेटी मिली है, जिसकी किमत 26 लाख 30 हजार 400 रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने वाहन को रिगनोद चौकी पर खाली कर वाहन को जब्त कर लिया है.
पुलिस ने फरार चालक पर 34/2 आबकारी अधिनियम की धारा के तहत प्रकरण दर्ज कर इस मामले जांच कर रही है.