ETV Bharat / state

5 महीने से लापता शशांक के परिजनों ने शुरू किया सत्याग्रह, तो एक्शन में आई पुलिस, ढूंढ निकाला - missing

5 महीने से गुमशुदा शशांक को धार एसपी की टीम ने उज्जैन से ढूंढ निकाला. इससे पहले शशांक के परिजनों ने सत्याग्रह शुरू करते हुए दिल्ली तक पैदल पहुंचने और पीएम से गुहार लगाने की बात कही थी.

बरामद बच्चे के साथ उसके परिजन
author img

By

Published : Sep 5, 2019, 6:36 PM IST

Updated : Sep 5, 2019, 7:41 PM IST

धार। जिले में पांच महीने पहले राजौद के गांव पडूनी कला से एक बच्चे के गुम हो जाने परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था. गुमशुदा बच्चे के माता-पिता ने बताया की उनका बेटा शशांक जाट घर से पंखा लाने की बात कह कर निकला था, लेकिन फिर वापस नहीं आया. घटना के बाद माता-पिता ने रजौग थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.

बरामद बच्चे के साथ उसके परिजन

शशांक को ढूंढने के सारे प्रयास करने के बाद जब उनका बेटा नहीं मिला, तो मां-बाप ने सत्याग्रह का रास्ता अपनाते हुए राजौद थाने से लेकर धार जिला मुख्यालय, धार जिला मुख्यालय से भोपाल और फिर वहां से दिल्ली के लिए पदयात्रा शुरु की, और मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री को गुहार लगाने की ठान ली. इस दौरान उन्होंने धार एसपी आदित्य प्रताप सिंह को ज्ञापन सौंपकर बेटे को ढूढंने की गुहार भी लगाई, जिसके बाद एसपी ने उनके बेटे को 7 दिनों के अंदर ढूंढने का आश्वासन दिया और तुरंत कार्रवाई करते हुए अपनी टीम को गुमशुदा बच्चे को ढूंढने के निर्देश दिए.

एसपी की टीम ने तत्परता दिखाते हुए चंद दिनों के अंदर ही शशांक को उज्जैन के पास बडनगर से ढूंढ निकाला और उसके परिजनों को सौंप दिया. बच्चे के मिलते ही उसके मां-बाप की आंखों से आंसू छलक पड़े और दोनों ने पुलिसे प्रशासन, मीडिया कर्मियों और सहयोगियों का शुक्रिया अदा किया.

धार। जिले में पांच महीने पहले राजौद के गांव पडूनी कला से एक बच्चे के गुम हो जाने परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था. गुमशुदा बच्चे के माता-पिता ने बताया की उनका बेटा शशांक जाट घर से पंखा लाने की बात कह कर निकला था, लेकिन फिर वापस नहीं आया. घटना के बाद माता-पिता ने रजौग थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.

बरामद बच्चे के साथ उसके परिजन

शशांक को ढूंढने के सारे प्रयास करने के बाद जब उनका बेटा नहीं मिला, तो मां-बाप ने सत्याग्रह का रास्ता अपनाते हुए राजौद थाने से लेकर धार जिला मुख्यालय, धार जिला मुख्यालय से भोपाल और फिर वहां से दिल्ली के लिए पदयात्रा शुरु की, और मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री को गुहार लगाने की ठान ली. इस दौरान उन्होंने धार एसपी आदित्य प्रताप सिंह को ज्ञापन सौंपकर बेटे को ढूढंने की गुहार भी लगाई, जिसके बाद एसपी ने उनके बेटे को 7 दिनों के अंदर ढूंढने का आश्वासन दिया और तुरंत कार्रवाई करते हुए अपनी टीम को गुमशुदा बच्चे को ढूंढने के निर्देश दिए.

एसपी की टीम ने तत्परता दिखाते हुए चंद दिनों के अंदर ही शशांक को उज्जैन के पास बडनगर से ढूंढ निकाला और उसके परिजनों को सौंप दिया. बच्चे के मिलते ही उसके मां-बाप की आंखों से आंसू छलक पड़े और दोनों ने पुलिसे प्रशासन, मीडिया कर्मियों और सहयोगियों का शुक्रिया अदा किया.

Intro:करीब 5 माह पूर्व राजोद के ग्राम पडूनी कला से शशांक जाट नामक एक बालक अचानक घर से पंखा लाने को कह कर निकला और गायब हो गया , घटना के बाद उसके माता-पिता ने तमाम कोशिशें की - राजोद थाने पर गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई व अपनी तरफ से तमाम प्रयास किए अपने कलेजे के टुकड़े को ढूंढने के , पर वे असफल रहे , वही पुलिस से भी कोई विशेष मदद न मिलते देख पीड़ित माता पिता ने सेवाराम जाट उनकी पत्नी सहित परिजनों ने सत्याग्रह का रास्ता अपनाते हुए राजोद थाने से लेकर धार जिला मुख्यालय व भोपाल से दिल्ली के लिए पदयात्रा प्रारंभ की व मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री को गुहार लगाने की सोची , इस दौरान वे धार पहुंचे धार में पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह से मिलकर ज्ञापन दिया बेटे को ढूढंने की गुहार लगाई थी।Body:करीब 5 माह पूर्व राजोद के ग्राम पडूनी कला से शशांक जाट नामक एक बालक अचानक घर से पंखा लाने को कह कर निकला और गायब हो गया , घटना के बाद उसके माता-पिता ने तमाम कोशिशें की - राजोद थाने पर गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई व अपनी तरफ से तमाम प्रयास किए अपने कलेजे के टुकड़े को ढूंढने के , पर वे असफल रहे , वही पुलिस से भी कोई विशेष मदद न मिलते देख पीड़ित माता पिता ने सेवाराम जाट उनकी पत्नी सहित परिजनों ने सत्याग्रह का रास्ता अपनाते हुए राजोद थाने से लेकर धार जिला मुख्यालय व भोपाल से दिल्ली के लिए पदयात्रा प्रारंभ की व मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री को गुहार लगाने की सोची , इस दौरान वे धार पहुंचे धार में पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह से मिलकर ज्ञापन दिया बेटे को ढूढंने की गुहार लगाई , जिस पर एसपी ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें आश्वस्त किया व कार्यवाही करते हुए 7 दिनों के भीतर उनके लापता बालक को उज्जैन के पास बडनगर से ढूंढ निकाला , वही अपने खोए बेटे शशांक जाट की मिलने की खुशी में पिता सेवाराम जाट के आंसू छलक उठे तथा वे खुशी के मारे फुले नहीं समा रहे थे ,वअपने बेटे के मिलने के बाद सेवाराम जाट ने धार पुलिस अधीक्षक राजोद पुलिस मिडीया सहित सभी सहयोगियों का इस विषम घड़ी में साथ देने पर आभार व्यक्त किया है।Conclusion:करीब 5 माह पूर्व राजोद के ग्राम पडूनी कला से शशांक जाट नामक एक बालक अचानक घर से पंखा लाने को कह कर निकला और गायब हो गया , घटना के बाद उसके माता-पिता ने तमाम कोशिशें की - राजोद थाने पर गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई व अपनी तरफ से तमाम प्रयास किए अपने कलेजे के टुकड़े को ढूंढने के , पर वे असफल रहे , वही पुलिस से भी कोई विशेष मदद न मिलते देख पीड़ित माता पिता ने सेवाराम जाट उनकी पत्नी सहित परिजनों ने सत्याग्रह का रास्ता अपनाते हुए राजोद थाने से लेकर धार जिला मुख्यालय व भोपाल से दिल्ली के लिए पदयात्रा प्रारंभ की व मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री को गुहार लगाने की सोची , इस दौरान वे धार पहुंचे धार में पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह से मिलकर ज्ञापन दिया बेटे को ढूढंने की गुहार लगाई , जिस पर एसपी ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें आश्वस्त किया व कार्यवाही करते हुए 7 दिनों के भीतर उनके लापता बालक को उज्जैन के पास बडनगर से ढूंढ निकाला , वही अपने खोए बेटे शशांक जाट की मिलने की खुशी में पिता सेवाराम जाट के आंसू छलक उठे तथा वे खुशी के मारे फुले नहीं समा रहे थे ,वअपने बेटे के मिलने के बाद सेवाराम जाट ने धार पुलिस अधीक्षक राजोद पुलिस , मिडीया सहित सभी सहयोगियों का इस विषम घड़ी में साथ देने पर आभार व्यक्त किया है
बाईट- (1) सेवाराम जाट परिजन निवासी पडुनिकला
(2) शंशाक जाट लापता युवक पडुनिकला
(3) राजु मकवाना थाना प्रभारी राजोद
Last Updated : Sep 5, 2019, 7:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.