धार। प्रदेश में लॉकडाउन के बाद भी अपराधों और तस्करी में कोई कमी नहीं आ रही है. माफियाओं के हौसले बुलंद हैं, अवैध शराब की तस्करी जोरो पर है, ऐसा ही एक मामला धार के मनावर से सामने आया है, जहां मनावर पुलिस ने लाखों की अवैध शराब पकड़ी है और परिवहन कर रहे वाहन को जब्त कर लिया है. पुलिस ने चार पहिया से अंग्रेजी और देसी शराब की 26 पेटी बरामद की हैं.
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी की मनावर के एक माफिया द्वारा 4 पहिया वाहन से शराब ग्रामीण इलाकों और ढाबों पर भेजी जा रही है, जिसमें लाखों रुपये की अवैध शराब है. सूचना मिलने पर पुलिस ने 4 किलोमीटर तक पीछा किया, पुलिस को पीछा करते देखकर वाहन चालक ने ग्राम जाजमखेड़ी के पास वाहन छोड़कर फरार हो गए.
लॉकडाउन की ड्यूटी में तैनात मनावर के उपनिरीक्षक राजेश ओहरिया ने बताया की वह ड्यूटी पर थे तभी उन्हें ग्रामीणों से सूचना मिली जिस पर उन्होंने कार्रवाई की. फिलहाल पुलिस ने वाहन सहित लाखो रुपये की अवैध अंग्रेजी और देसी शराब की 26 पेटी जब्त कर ली है. फिलहाल पुलिस मनावर थाने में मामला दर्ज कर चालक और शराब मालिक की तलाश में जुटी है.