धार। सरदारपुर-गंधवानी इलाके का 10 हजार रुपए के इनामी गुंडे जितेंद्र मानकर को सरदारपुर पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है. सरदारपुर SDOP ईश्वर शास्त्री ने बताया कि आरोपी जितेंद्र 22 विभिन्न अपराधों में लिप्त था. अपराधी का दो बार जिला बदर भी हो चुका है.
आरोपी पिछले दिनों अपने साथी बहादुर के साथ गंधवानी में एक होटल संचालक पर जानलेवा हमला कर फरार हो गया था. मुखबिर ने अपराधी की मौजूदगी की सूचना क्राइम ब्रांच को दी थी, जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने सरदारपुर पुलिस को सूचित किया. क्राइम ब्रांच के जरिए जांच शुरू की गई, तभी अपराधी भोपावर की ओर भागने लगा, जिस पर पुलिस ने भोपावर में नाकेबंदी कर उसे दबोच लिया.
आरोपी भागते वक्त मोड़ पर बाइक फिसलने से गिर पड़ा. इस दौरान पुलिस के पहुंचने पर उसने कट्टा निकाल पुलिस पर फायर करने की भी कोशिश की, लेकिन तब तक पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा. पुलिस ने आरोपी के पास से एक देसी कट्टा और चोरी की बाइक भी बरामद किया है.