धार। कांग्रेस में गुटबाजी फिर उभरकर सामने आ रही है. जिला कांग्रेस महामंत्री बनाए गए बनेसिंह जवरा का पार्टी के नेताओं ने ही विरोध शुरू कर दिया है. अनुसूचित जाति कांग्रेस जिला कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ सीताराम गोयल ने आरोप लगाया है कि जवरा की नियुक्ति मप्र कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा की गई है, जिसका विरोध किया जा रहा है. इस तरह की नियुक्ति कर भाजपा के नेताओं से सांठ-गांठ कर कांग्रेस को नुकसान पहुंचाने वाले लोगों को तवज्जो दी जा रही है. जिलाध्यक्ष बालमुकुंद सिंह गौतम का स्वास्थ्य खराब होने पर वो चेकअप करवाने मुंबई गए थे और इस दौरान जवरा को महामंत्री बना दिया गया. बनेसिंह जवरा की नियुक्ति को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में असंतोष है.
जिला कांग्रेस बालमुकुंद सिंह गौतम ने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ मै शीर्ष नेतृत्व भोपाल में बात करूंगा. किस तरह इन्हें ये पद मिला है. जग जाहिर है कि ये नेता भाजपा के एजेंट हैं. वे जल्द ही भाजपा के एजेंटों के नाम और प्रत्यक्ष प्रमाण भी शीर्ष नेतृत्व के सामने प्रस्तुत करेंगे.
शहर कांग्रेस अध्यक्ष पिंटू जायसवाल ने कहा कि भाजपा के दलाल हैं, जो चुनाव में एजेंटों के तौर पर क्षेत्र में काम करते हैं. जिला अध्यक्ष को सूचना दे दी गई है. जिला अध्यक्ष जल्द ही शीर्ष नेतृत्व के सामने पक्ष रखेंगे. भाजपा के साथ मिलकर ये नेता, कांग्रेस को खोखला करने का काम कर रहे हैं.
वहीं नवनियुक्त कांग्रेस जिला महामंत्री बनेसिंह जवरा के मुताबिक उनके ऊपर लगने वाले आरोप बेबुनियाद हैं.बालमुकुंद सिंह गौतम के बारे में पूरा क्षेत्र जानता है तीन बार चुनाव हार चुके हैं. पार्टी को गड्ढे में गिराया है तो बालमुकुंद सिंह गौतम और उनके कार्यकर्ताओं ने.
बीजेपी जिला अध्यक्ष राजीव यादव ने बताया कि कांग्रेस ने बनेसिंह जवरा को जिला महामंत्री बनाया तो कांग्रेस अपनी गुटबाजी और वर्चस्व की लड़ाई संभाल नहीं पा रही है. भाजपा पर आरोप लगाना गलत है. प्रदेश में कांग्रेस का अस्तित्व बचा नहीं है, सिर्फ आपस में लड़ने का काम कर रही है.