धार। सादलपुर थाना में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक पीड़िता के पिता की कपड़े की दुकान है. आरोपी का पीड़िता के पिता की दुकान में आना-जाना था. इसी दौरान दोनों में दोस्ती हुई. आरोपी ने पीड़िता को शादी को झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता के विरोध करने पर आरोपी ने उसका वीडियो वायरल करने की धमकी दी. जिसके बाद पीड़िता ने अपने साथ हुए दुष्कर्म की जानकारी परिजनों को दी.
पीड़िता की शिकायत पर सादलपुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.