धार। क्षेत्रीय विधायक राजवर्धन सिंह दत्तीगांव के ग्राम पंचायत समेलिया पहुंचे. जहां विधायक का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया. पंचायत द्वारा आयोजित भूमि पूजन और लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान विधायक ने करीब 4 करोड़ की लागत से विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया.
जिसमें विधायक राजवर्धन सिंह ने 2 करोड़ 80 लाख रुपये की लागत के विधुत ग्रिड निर्माण का भूमिपूजन किया.
इस मौके पर विधायक ने पंचायत सरपंच द्वारा गांव में कराए गए विकास कार्यो की तारीफ की. लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में सरपंच तेजूबाई सुंदरलाल जाट. उप सरपंच घनश्याम सिंह चावड़ा आदि ने अतिथियों का स्वागत किया साथ ही बड़ी संख्या में ग्रामीण भी उपस्थित रहे.