धार। मांडू के ऐतिहासिक भंगी दरवाजा गेट के पास उस वक्त हड़कंप मच गया, जब लोगों ने पेड़ से लटकती हुई लाश देखी. मृतक एक साधु के लिबास में नजर आया. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचानामा तैयार कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. वहीं मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है.
पेड़ से लटकता मिला शव
मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जानकारी जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दी. जिसके बाद जिला एफएसएल अधिकारी पिंकी मेहराडे मांडू पहुंची और उन्होंने घटनास्थल का मुआयना किया. पंचानाम क बाद पुलिस ने लाश को पेड़ से नीचे उतारा. पुलिस ने बताया कि सभी बिंदुओं पर बारीकी से अध्यन किया जाएगा. जिस व्यक्ति की लाश मिली है, वह साधु की वेशभूषा में है और उसके हाथ पर राजू लिखा हुआ है.
मूंग की रखवाली कर रहे भाजपा नेता की हत्या
वहीं मामले पर मांडू थाना प्रभारी आरके पांडे ने बताया कि मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. एफएसएल अधिकारी ने जानकारी दी कि प्रथम दृष्टया मामला सुसाइड का लगता है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में आगे की जांच की जाएगी.