धार। भोपावर ग्रिड के पास स्थित फाइनेंस कम्पनी के कर्मचारी के साथ लाखों रूपये के लूट की घटना हुई. कर्मचारी संदीप कंपनी से लोन की किश्त लेकर वापस लौट रहा था, उस दौरान कर्मचारी के साथ लूट हुई. पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, श्रेय इक्यूपमेंट फाइनेंस कम्पनी के कर्मचारी संदीप ठाकुर निवासी तिसगांव भोपावर ग्रिड के पास 5 से साढ़े पांच लाख रूपये की लूट हुई है. कमर्चारी संदीप के मुताबिक उसकी कंपनी न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर पर लोन देती है. वह भिलखेड़ी तक लोन की किश्त लेने गए था.
रास्ते में ही बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने उसका बैग नीचे गिरा दिया. बदमाश पैसों से भरा बैग लेकर फरार हो गए. बाइक से नीचे गिरने पर युवक को शरीर पर कई जगह चोटें भी आईं है. कर्मचारी ने तुरंत डायल-100 को घटना की सूचना दी. जो उसे अस्पताल लेकर गई. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है.