ETV Bharat / state

मनावर में सांसद ने निकाली कांवड़ यात्रा, भारी संख्या में श्रद्धालू रहे मौजूद

धार विधानसभा के मनावर सावन के तीसरे सोमवार को भी भोलेनाथ के जयकारों से गूंजता रहा. महू लोकसभा भाजपा सांसद छतर सिंह दरबार ने एक कावड़ यात्रा निकाली जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालू मौजूद रहे

मनावर में सांसद ने निकाली कांवड़ यात्रा
author img

By

Published : Aug 6, 2019, 6:09 AM IST

धार। सावन महीने के आगाज के साथ ही पूरे देश में कांवड़ यात्रा की शुरुआत हो चुकी है. भक्त कांवड़ में जल भरकर अपने आराध्य शिव को चढ़ाते हैं. महू के मनावर में भी सांसद छतर सिंह दरबार के अगुवाई में कांवड़ यात्रा निकाली गई, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालू मौजूद रहे. छतर सिंह दरबार नें 60 किमी दूर महेश्वर से मां नर्मदा जी का जल लाकर अपने गांव लुंहेरा के शिव मंदिर में भोलेनाथ का जलाभिषेक किया.

मनावर में सांसद ने निकाली कांवड़ यात्रा


मनावर में इस कावड़ यात्रा की शुरुआत छतरसिंह दरबार के पुत्र मुनेंद्रपाल राजा भैया ने 6 साल पहले की थी. उनकी मृत्यु के बाद उनके पिता छतर सिंह दरबार इस परंपरा का निर्वाह कर रहे हैं. कावड़ यात्रा में सभी कावड़ियों को रास्ते में फलाहार और नास्ते की व्यवस्था करवाई गई थी.


वही धारा 370 पर बोलते हुए सांसद छतरसिंह दरबार ने कहा कि आज इस कावड़ यात्रा का ऐतिहासिक दिन है क्योंकि कश्मीर से 370 धारा हटाया गया है. हमारे पूर्वजों के सपने साकार हुए हैं मैं इसका समर्थन करता हूं. उन्होने इस ऐतिहासिक फैसले के लिए नरेंद्र मोदी व अमित शाह को बधाई भी दी.

धार। सावन महीने के आगाज के साथ ही पूरे देश में कांवड़ यात्रा की शुरुआत हो चुकी है. भक्त कांवड़ में जल भरकर अपने आराध्य शिव को चढ़ाते हैं. महू के मनावर में भी सांसद छतर सिंह दरबार के अगुवाई में कांवड़ यात्रा निकाली गई, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालू मौजूद रहे. छतर सिंह दरबार नें 60 किमी दूर महेश्वर से मां नर्मदा जी का जल लाकर अपने गांव लुंहेरा के शिव मंदिर में भोलेनाथ का जलाभिषेक किया.

मनावर में सांसद ने निकाली कांवड़ यात्रा


मनावर में इस कावड़ यात्रा की शुरुआत छतरसिंह दरबार के पुत्र मुनेंद्रपाल राजा भैया ने 6 साल पहले की थी. उनकी मृत्यु के बाद उनके पिता छतर सिंह दरबार इस परंपरा का निर्वाह कर रहे हैं. कावड़ यात्रा में सभी कावड़ियों को रास्ते में फलाहार और नास्ते की व्यवस्था करवाई गई थी.


वही धारा 370 पर बोलते हुए सांसद छतरसिंह दरबार ने कहा कि आज इस कावड़ यात्रा का ऐतिहासिक दिन है क्योंकि कश्मीर से 370 धारा हटाया गया है. हमारे पूर्वजों के सपने साकार हुए हैं मैं इसका समर्थन करता हूं. उन्होने इस ऐतिहासिक फैसले के लिए नरेंद्र मोदी व अमित शाह को बधाई भी दी.

Intro:धार महू क्षेत्र के सांसद छतरसिंह दरबार द्वारा निकाली गई कावड़ यात्रा सांसद के सुपुत्र मुनेंद्रपाल राजा भैया द्वारा 6 वर्ष पहले की थी प्रारंभ उनके स्वर्गीय हो जाने के बाद भी सांसद द्वारा 60 किमी खरगोन जिले के महेश्वर से माँ नर्मदाजी का जल बुलाकर अपने गृह गांव शिव मंदिर के भोलेनाथ का जलाभिषेक करायाBody:धार विधानसभा के मनावर श्रावण सोमवार के तीसरे सोमवार को भी मनावर नगर भोलेनाथ के जयकारों से गूंजता रहा वही धार महू लोकसभा भाजपा सांसद छतर सिंह दरबार के पुत्र स्वर्गीय मुनेंद्रपाल सिंह राजा भेया द्वारा 6 वर्ष पूर्व कावड़ यात्रा प्रारंभ की थी जो लगातार लोगो की भीड़ बढ़ती जा रही है यह कावड़ यात्रा 60 किमी खरगोन जिले के महेश्वर से कावड़ियो को ले जाकर अपने गांव लुंहेरा के शिव मंदिर में जाकर बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक करवाते है मगर उनके स्वर्गीय हो जाने के बाद भी उनके पिता छतरसिंह दरबार वर्तमान भाजपा सांसद धार महू द्वारा कावड़ यात्रा निकाली गई और उनके द्वारा सभी कावड़ियों को रास्ते रास्ते फलाहार नास्ता करवाया गया और अपने छोटे से गांव लुंहेरा के शिव मंदिर में जलाभिषेक किया वही सांसद छतरसिंह दरबार ने बोला कि आज का एतिहासिक दिन है जो भारत के सपूत नरेंद्र मोदीजी व अमित शाह ने कश्मीर को 370 धारा से मुक्त किया है हमारे पूर्वजों के सपने साकार हुए इसका में समर्थन करता हु यह एक एतिहासिक फैसला हुआ इसके लिए में नरेंद्र मोदी व अमित शाह को बधाई देता हूं

बाइट-01-छतरसिंह दरबार लोकसभा सांसद धार महूConclusion:धार मनावर नगर दिनभर गुंजा भोलेनाथ के जयकारों से श्रावण मास का तीसरे सोमवार को भी भोलेनाथ के भक्त मां नर्मदा का पवित्र जल लेकर अपने अपने गांव में जाकर भोलेनाथ को माँ नर्मदाजी के जल से जलाअभिषेक किया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.