धार-होशंगाबाद। इन दिनों रेत माफिया खुलेआम बालू और रेत के खनन के कारोबार को अंजाम दे रहे है. जहां एक तरफ धार के नर्मदा किनारे खुलेआम बालू रेत का अवैध खनन हो रहा है वहीं दूसरी तरफ होशंगाबाद में भी रेत माफिया निडर होकर पुलिस द्वारा पकड़ी गई ड्म्परों को पुलिस लाइन से ही चुरा ले जा रहे है.
धार में नर्मदा किनारे बालू रेत की खदानों पर शासन की ओर से रोक लगाई गई है.रोक के बावजूद भी रेत माफिया खुलेआम नर्मदा किनारे जमकर बालू रेत का अवैध खनन कर रहे हैं.बालू रेत के अवैध खनन की लाइव तस्वीरें ईटीवी भारत के कैमरे में कैद हुई है.
आपको बता दें कि धार के धरमपुरी ,मनावर ,कुक्षी,पेरखड़,सेमल्दा,उरदना,जोतपुर,ऐसे जगह है जहां पर रेत माफिया खुलेआम मजदूरों के सहारे ,जे.सी.बी मशीन के सहारे नर्मदा के किनारों से जमकर अवैध रेत खनन कर रहे हैं.
ऐसा ही मामला होशंगाबाद के देहात थाने मे देखने को मिली जहाँ 25 और 26 फरवरी को अवैध रूप से डंपरों को पकड़ कर देहात थाने के पीछे पुलिस लाईन मे खड़ा करा दिया गया था, जिनको डम्पर ड्राइवर पुलिस की नाक के नीचे से उठाकर ले गए.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)
लेकिन ऐसी घटनाओं से साफ दिखाई दे रहा है कि रेत और अवैध बालू खनन माफिया के आगे प्रशासन कितना ढिला है. इसी का नतीजा बुदनी के बकतरा मे भी देखने को मिला जहाँ एक एक्सीडेंट के बाद 10 डंपरो को आग के हवाले कर दिया गया था क्षेत्र मे रेत और अवैध बालू के खनन की बड़ी समस्या बनती जा रही है इससे लगातार वारदात भी बढ़ती जा रही है.