ETV Bharat / state

खुलेआम चल रहा बालू-रेत का अवैध खनन, पुलिस से निडर है खनन माफिया - illegal sand mining

रेत माफिया खुलेआम बालू और रेत के खनन के कारोबार को अंजाम दे रहे है.रेत माफिया निडर होकर पुलिस द्वारा पकड़ी गई ड्म्परों को पुलिस लाइन से ही चुरा ले जा रहे है.अवैध बालू के खनन की बड़ी समस्या बनती जा रही है इससे लगातार वारदात भी बढ़ती जा रही है.

खुलेआम चल रहा बालू-रेत का अवैध खनन
author img

By

Published : Feb 28, 2019, 11:26 PM IST

धार-होशंगाबाद। इन दिनों रेत माफिया खुलेआम बालू और रेत के खनन के कारोबार को अंजाम दे रहे है. जहां एक तरफ धार के नर्मदा किनारे खुलेआम बालू रेत का अवैध खनन हो रहा है वहीं दूसरी तरफ होशंगाबाद में भी रेत माफिया निडर होकर पुलिस द्वारा पकड़ी गई ड्म्परों को पुलिस लाइन से ही चुरा ले जा रहे है.

धार में नर्मदा किनारे बालू रेत की खदानों पर शासन की ओर से रोक लगाई गई है.रोक के बावजूद भी रेत माफिया खुलेआम नर्मदा किनारे जमकर बालू रेत का अवैध खनन कर रहे हैं.बालू रेत के अवैध खनन की लाइव तस्वीरें ईटीवी भारत के कैमरे में कैद हुई है.


आपको बता दें कि धार के धरमपुरी ,मनावर ,कुक्षी,पेरखड़,सेमल्दा,उरदना,जोतपुर,ऐसे जगह है जहां पर रेत माफिया खुलेआम मजदूरों के सहारे ,जे.सी.बी मशीन के सहारे नर्मदा के किनारों से जमकर अवैध रेत खनन कर रहे हैं.


ऐसा ही मामला होशंगाबाद के देहात थाने मे देखने को मिली जहाँ 25 और 26 फरवरी को अवैध रूप से डंपरों को पकड़ कर देहात थाने के पीछे पुलिस लाईन मे खड़ा करा दिया गया था, जिनको डम्पर ड्राइवर पुलिस की नाक के नीचे से उठाकर ले गए.

undefined


लेकिन ऐसी घटनाओं से साफ दिखाई दे रहा है कि रेत और अवैध बालू खनन माफिया के आगे प्रशासन कितना ढिला है. इसी का नतीजा बुदनी के बकतरा मे भी देखने को मिला जहाँ एक एक्सीडेंट के बाद 10 डंपरो को आग के हवाले कर दिया गया था क्षेत्र मे रेत और अवैध बालू के खनन की बड़ी समस्या बनती जा रही है इससे लगातार वारदात भी बढ़ती जा रही है.

illegal-mining-of-open-sand
खुलेआम चल रहा बालू-रेत का अवैध खनन

धार-होशंगाबाद। इन दिनों रेत माफिया खुलेआम बालू और रेत के खनन के कारोबार को अंजाम दे रहे है. जहां एक तरफ धार के नर्मदा किनारे खुलेआम बालू रेत का अवैध खनन हो रहा है वहीं दूसरी तरफ होशंगाबाद में भी रेत माफिया निडर होकर पुलिस द्वारा पकड़ी गई ड्म्परों को पुलिस लाइन से ही चुरा ले जा रहे है.

धार में नर्मदा किनारे बालू रेत की खदानों पर शासन की ओर से रोक लगाई गई है.रोक के बावजूद भी रेत माफिया खुलेआम नर्मदा किनारे जमकर बालू रेत का अवैध खनन कर रहे हैं.बालू रेत के अवैध खनन की लाइव तस्वीरें ईटीवी भारत के कैमरे में कैद हुई है.


आपको बता दें कि धार के धरमपुरी ,मनावर ,कुक्षी,पेरखड़,सेमल्दा,उरदना,जोतपुर,ऐसे जगह है जहां पर रेत माफिया खुलेआम मजदूरों के सहारे ,जे.सी.बी मशीन के सहारे नर्मदा के किनारों से जमकर अवैध रेत खनन कर रहे हैं.


ऐसा ही मामला होशंगाबाद के देहात थाने मे देखने को मिली जहाँ 25 और 26 फरवरी को अवैध रूप से डंपरों को पकड़ कर देहात थाने के पीछे पुलिस लाईन मे खड़ा करा दिया गया था, जिनको डम्पर ड्राइवर पुलिस की नाक के नीचे से उठाकर ले गए.

undefined


लेकिन ऐसी घटनाओं से साफ दिखाई दे रहा है कि रेत और अवैध बालू खनन माफिया के आगे प्रशासन कितना ढिला है. इसी का नतीजा बुदनी के बकतरा मे भी देखने को मिला जहाँ एक एक्सीडेंट के बाद 10 डंपरो को आग के हवाले कर दिया गया था क्षेत्र मे रेत और अवैध बालू के खनन की बड़ी समस्या बनती जा रही है इससे लगातार वारदात भी बढ़ती जा रही है.

Intro:नर्मदा किनारे जमकर खुलेआम चल रहा है बालू रेत का अवैध खनन ,जवाबदार मीडिया की सूचना के बाद कार्रवाई की कर रहे हैं बात ,दरअसल धार जिले के नर्मदा किनारे बालू रेत की खदानों पर शासन की ओर से रोक लगाई गई है, रोक के बावजूद भी रेत माफिया खुलेआम नर्मदा किनारे जमकर बालू रेत का अवैध खनन कर रहे हैं , बालू रेत के अवैध खनन की लाइव तस्वीरें ईटीवी भारत के कैमरे में कैद हुई है आपको बता दें कि धार के धरमपुरी ,मनावर ,कुक्षी,पेरखड़,सेमल्दा,उरदना,जोतपुर,ऐसे जगह है जहां पर रेत माफिया खुलेआम मजदूरों के सहारे ,जे.सी.बी मशीन के सहारे नर्मदा के किनारों पर से जमकर अवैध रेत खनन कर रहे हैं और उसे बाजार में ओने पोन दाम में बेच कर मोटा मुनाफा कमा रहे है, और जिस तरीके से रेत माफिया नर्मदा किनारे से खुलेआम बालू रेत का खनन कर रहे हैं उससे ऐसा लगता है कि इनको शासन प्रशासन का कोई डर नहीं है, ई.टी.वी भारत में जब अवैध बालू रेत के खनन की मौके से खबर सूट करी तो उसके बाद रेत माफिया मौके से भागने लगे जिस की लाइव तस्वीरें ईटीवी भारत के कैमरे में कैद हुई है नर्मदा किनारे अवैध बालू रेत के खनन को लेकर खबर दिखाने के बाद क्या शासन-प्रशासन जागता है और अवैध बालू रेत का खनन करने वाले रेत माफियाओं के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई करता है यह देखने वाली बात होगी,देखें अवैध रेत खनन को लेकर ईटीवी भारत की खास खबर

अवैध बालू रेत खनन को लेकर मौके से वाक थ्रू......


Body:ok


Conclusion:ok
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.