धार। स्वास्थ्य विभाग सरदारपुर ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए कोविड वैक्सीनेशन कार्यक्रम में गति बढ़ा दी है. ऐसे में रविवार को भी बड़े पैमाने पर वैक्सीन लगाई जाएंगी, क्योंकि 11 अप्रैल को 12 सौ व्यक्तियों के टीकाकरण का लक्ष्य विभाग ने तय किया है. इस दौरान मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी ने विकासखंड सरदारपुर की जनता से अनुरोध किया कि 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोग अधिक से अधिक संख्या में टीकाकरण कराएं. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाह में न आए यह टीका पूर्ण रूप से सुरक्षित है.
लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील
दरअसल, मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. शीला मुजाल्दा ने सभी शहरी और ग्रामीण जनता से वैक्सीनेशन कराने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या आने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरदारपुर के विकासखंड स्तरीय कार्यालय में संपर्क करें. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि सरदारपुर मे वैक्सीन आ चुकी है. अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाएं.