धार। जिला अस्पताल में 4 नवजात बच्चों की मौत का मामला सामने आया है. चारों नवजात धार जिला अस्पताल में बनाए गए एसएसीयू में भर्ती थे. बताया जा रहा है कि, सुबह एक बच्चे की मौत हुई थी. शाम 7 बजे दो और बच्चों की मौत हो गई. मौत का सिलसिला यहीं नहीं थमा, रात 8 बजे एक और नवजात ने दम तोड़ दिया. इस तरह जिला अस्पताल के सिक न्यूबोर्न केयर यूनिट में भर्ती 4 नवजात की मौत हो चुकी है.
नवजातों की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया, तब जाकर स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया और इस मामले में जांच की बात कही. सिविल सर्जन डॉक्टर अनिल वर्मा के मुताबिक 4 बच्चों में से एक की मौत निमोनिया की वजह से हुई है, वहीं तीन अन्य की मौत का कारण अलग-अलग है.
बताया जा रहा है कि, एसएनसीयू वार्ड का स्टाफ कुछ दिन पहले ही बदला गया था. जिसके चलते कहीं न कहीं इस दर्दनाक घटना के पीछे स्टाफ और जिम्मेदारों की लापरवाही बड़ी वजह बताई जा रही है. फिलहाल इस मामले में जिला प्रशासन के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम भी जांच में जुट गई है.