धार। पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी वरिष्ठ नेता विक्रम वर्मा की तबीयत शनिवार को फिर से खराब हो गई, जिसके बाद धार के महाजन हॉस्पिटल से उन्हें इलाज के लिए इंदौर के मेदांता हॉस्पिटल शिफ्ट किया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. आधिकारिक जानकारी के अनुसार 76 साल के विक्रम वर्मा की सुबह एक बार फिर तबीयत बिगड़ने पर धार के एक अस्पताल ले जाया गया, वहां प्रारंभिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें इंदौर रेफर कर दिया.
7 जुलाई को पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता विक्रम वर्मा के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टी हुई थी, जिसके बाद उन्हें उपचार के लिये इंदौर के मेदांता हॉस्पिटल शिफ्ट किया गया था. 10 दिन उपचार के बाद विक्रम वर्मा की स्वास्थ्य स्थिति सामान्य होने के चलते 17 जुलाई को उनको इंदौर के मेदांता हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गाय था. लेकिन शनिवार को उनकी तबीयत बिगड़ने के चलते महाजन अस्पताल में ले जाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें फिर से इंदौर के मेदांता हॉस्पिटल शिफ्ट किया गया.
विक्रम वर्मा को हाई ब्लड प्रेशर के साथ में सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, इसी के चलते उपचार के लिए उन्हें मेदांता हॉस्पिटल शिफ्ट किया गया. पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता विक्रम वर्मा की तबीयत बिगड़ने की खबर लगते ही बड़ी संख्या में उनके समर्थक भाग्य महाजन हॉस्पिटल के बाहर एकत्रित एकत्रित हो गए थे, जिन्होंने विक्रम वर्मा के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.