धार। जयस के राष्ट्रीय संरक्षक हीरालाल अलावा ने मनावर विधानसभा के गांव लुहेरा में एक कार्यक्रम को संबोधित किया. ये कार्यक्रम जय किसान फसल ऋण माफी योजना से संबंधित था.
विधायक ने अपने संबोधन में धार कलेक्टर श्रीकांत बनोठ का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं हैं. इसे देखते हुए बिजली कटौती नहीं की जाए. हीरालाल अलावा ने कहा कि परीक्षा के समय बिजली कटौती होने से बोर्ड परीक्षा की तैयारी करने वाले ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को काफी परेशानी होती है, इसलिए खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में परीक्षा के समय बिजली कटौती बिल्कुल न की जाए.
अलावा ने स्कूली छात्र-छात्राओं से अनुरोध किया कि यदि परीक्षा का परिणाम अच्छा नहीं आता है, तो आपको निराश होने की जरूरत नहीं है, आप आगे के लिए संघर्ष करिए, क्योंकि असफलता ही सफलता के द्वार खोलती है.
विधायक हीरालाल अलावा ने जय किसान फसल ऋण माफी योजना कार्यक्रम के मंच से बोर्ड परीक्षा को लेकर बच्चों को प्रोत्साहित किया और उनके मनोबल को बढ़ाया.