धार। बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जबकि दो इनामी बदमाशों को गोली लगी है. दोनों तरफ से जमकर फायरिंग की गई. ये बदमाश पहले भी थाना प्रभारी पर गोलियां चला चुके हैं, जसमें वह बाल-बाल बचे थे. बताया जा रहा है कि ये सभी शहर के अलावा अन्य राज्यों में भी अपराध कर चुके हैं. दोनों पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भेजा गया है.
पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़
पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि इन बदमाशों द्वारा वारदात किए जाने की सूचना मिली थी, जिस पर सोमवार रात टीआई विजय वास्केल जांच पर निकले थे. इसी बीच बाइक से दो लोग बोरी घाट चढ़ते नजर आए. दोनों की पहचान होने पर टीआई ने इन्हें रोकने की कोशिश की, तभी दोनों ने ताबड़तोड़ पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी. बदमाशों के हमले में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं और दो आरोपियों को गोली लगी है.
भू-माफियाओं पर सख्त हुआ इंदौर प्रशासन, बढ़ाई जाएगी इनाम राशि
कई आपराधिक घटनाओं में शामिल
सूत्रों के मुताबिक दोनों बदमाशों के पास हथियार भी मिले हैं. ये लोग किसी बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहे थे, रास्ते में इनकी मुठभेड़ पुलिस से हो गई. पुलिस अधीक्षक सिंह ने बताया कि पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाश घायल हुए है, जिन्हें उपचार के लिए टांडा अस्पताल में लाया गया. एसपी के मुताबिक दोनों बदमाश कई अपराधों में शामिल थे. जिन पर लाखों रुपये का इनाम था.