ETV Bharat / state

कांग्रेस विधायक हीरालाल अलावा ने की मनावर को जिला बनाने की मांग, 'जिला बनाओ समिति' का किया गठन - Manavar

मनावर को जिला बनाने की मांग को लेकर बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में सभी लोगों की राय से एक समिति का गठन किया गया.

मनावर को अलग जिला बनाने की मांग
author img

By

Published : Aug 26, 2019, 3:13 PM IST

धार। मनावर को जिला बनाने की मांग को लेकर विधायक डॉक्टर हीरालाल अलावा ने बैठक का आयोजन किया. बैठक में सर्वदलीय पार्टी और सर्व समाज के लोगों के सुझाव से 'जिला बनाओ समिति' का गठन किया गया. इस बैठक में मनावर को जिला बनाने की मांग को गति देने के लिए जयस के राष्ट्रीय संरक्षक और कांग्रेस विधायक डॉ हीरालाल अलावा ने बैठक का आयोजन किया. बैठक में शासन प्रशासन के अधिकारियों को भी बुलाया गया. अधिकारियों से जिले की रूप रेखा की जानकारियां ली गई.

मनावर को अलग जिला बनाने की मांग

कांग्रेस विधायक हीरालाल अलावा ने बताया कि समिति के माध्यम से जल्द से जल्द इस प्रस्ताव को मुख्यमंत्री के सामने रखेंगे. उन्होंने बताया कि मनावर को जिला बनाने के लिए जिस समिति को गठित किया गया है, उसमे बीजेपी, कांग्रेस सारे दल के लोग हैं. ताकि जल्द से जल्द इस प्रस्ताव को अमली जामा पहनाया जा सकें. वहीं सत्यनारायण दर्रो एसडीएम का कहना है कि मनावर को जिला बनाने के लिए सारे मापदंड पर बारीकी से जांच की गयी है. उन्होंने कहा कि मनावर हर मापदंड पर खरा उतरा है और जिला बनने के लिए उपयुक्त है.

धार। मनावर को जिला बनाने की मांग को लेकर विधायक डॉक्टर हीरालाल अलावा ने बैठक का आयोजन किया. बैठक में सर्वदलीय पार्टी और सर्व समाज के लोगों के सुझाव से 'जिला बनाओ समिति' का गठन किया गया. इस बैठक में मनावर को जिला बनाने की मांग को गति देने के लिए जयस के राष्ट्रीय संरक्षक और कांग्रेस विधायक डॉ हीरालाल अलावा ने बैठक का आयोजन किया. बैठक में शासन प्रशासन के अधिकारियों को भी बुलाया गया. अधिकारियों से जिले की रूप रेखा की जानकारियां ली गई.

मनावर को अलग जिला बनाने की मांग

कांग्रेस विधायक हीरालाल अलावा ने बताया कि समिति के माध्यम से जल्द से जल्द इस प्रस्ताव को मुख्यमंत्री के सामने रखेंगे. उन्होंने बताया कि मनावर को जिला बनाने के लिए जिस समिति को गठित किया गया है, उसमे बीजेपी, कांग्रेस सारे दल के लोग हैं. ताकि जल्द से जल्द इस प्रस्ताव को अमली जामा पहनाया जा सकें. वहीं सत्यनारायण दर्रो एसडीएम का कहना है कि मनावर को जिला बनाने के लिए सारे मापदंड पर बारीकी से जांच की गयी है. उन्होंने कहा कि मनावर हर मापदंड पर खरा उतरा है और जिला बनने के लिए उपयुक्त है.

Intro:मनावर को जिला बनाने के लिए उठने लगी मांग जिसको लेकर मनावर विधायक डॉक्टर हीरालाल अलावा ने बैठक रखी व जिला बनाने की समिति का गठन किया गयाBody:धार/मनावर को जिला बनाने की मांगे उठने लगी जिसको लेकर आज मनावर विधानसभा को जिला बनाने के लिए बैठक का आयोजन हुआ आयोजन बैठक में सर्वदलीय पार्टी व सर्व समाज के लोगो को बैठक में बुलाया गया व सबसे पहले तो मनावर को जिला बनाने के लिए समिति का गठन किया गया इस समिति के गठन में सर्वदलीय पार्टियां व सर्व समाज के लोगों को समिति में रखा गया सभी की मांग रही कि मनावर को जल्द से जल्द जिला बनाया जाय इसको लेकर सभी की सहमति बनी इस बैठक में मनावर को जिला बनाने के लिए जयस के राष्ट्रीय संरक्षक व मनावर कांग्रेस विधायक डॉ हीरालाल अलावा ने जिला बनाने के लिए बैठक का आयोजन करवाया बैठक में शासन प्रशासन के अधिकारियों को भी बुलाया गया व उनसे जिले की रूप रेखा की जानकारियां ली गई वही अधिकारियों ने धार जिले के बाद विधानसभा मनावर को जिला बनाते है तो बाकी की विधानसभा को भी मनावर नजदीक पड़ता है ओर शासकीय भूमि भी अधिक है जिस पर शासकीय कार्यालयों को जमीन अधिग्रहण करना नही पड़ेगा यह बैठक मनावर मांगलिक भवन में रखी गई

बाइट-01-डॉ हीरालाल अलावा एमएलए मनावर
बाइट-02-सत्यनारायण दर्रो एसडीएम मनावरConclusion:मनावर को जिला बनाने की मांग हुई तेज जिसको लेकर मनावर विधायक डॉ हीरालाल अलावा ने बैठक का आयोजन किया बैठक में सर्वदलीय पार्टियां व सर्व समाज के लोगो को बैठक में बुलाया गया बैठक में सभी उपस्थित हुए व सभी की सहमति से मनावर को जिला बनाने के लिए एक समिति का गठन भी किया गया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.